- कोविड प्रोटोकाल को फॉलो करते हुए होगा सिटिंग अरेंजमेंट
-कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई कॉलेज प्रशासन की ¨चता
KANPUR: आज से डिग्री कॉलेज खुल जाएंगे। सीएसजेएम यूनिवर्सिटी से संबंधित शहर के डिग्री कॉलेज होली के बाद थर्सडे से खुल रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते कॉलेज प्रशासन बैठक व्यवस्था में बदलाव कर रहा है। सिटिंग अरेंजमेंट पर ज्यादा फोकस है जिससे स्टूडेंट्स के बीच की सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन रखी जा सके। दो चेयर के बीच कम से कम चार फिट की दूरी रहेगी।
31 तक क्लासेस न लगाने के थे निर्देश
यूनिवर्सिटी ने डिग्री कॉलेजों को लेटर जारी करते हुए 31 मार्च तक क्लासेस न लगाए जाने के निर्देश दिए गए थे। अब फिर से क्लासेस लगने का सिलसिला शुरू होगा। इसके लिए कई कॉलेजों ने छात्र संख्या के अनुसार रोस्टर लागू किए जाने की रूपरेखा तैयार की है जबकि ज्यादातर सोशल डिस्टेंसिंग को प्राथमिता पर रखने के मद्देनजर बैठक व्यवस्था में बदलाव करेंगे।
कहां पर क्या होगा?
डीएवी व डीबीएस यह दोनों शहर के ऐसे डिग्री कॉलेज हैं जिनमें छात्रसंख्या सर्वाधिक है। डीएवी में करीब 14 हजार जबकि डीबीएस में 10 हजार छात्र स्टडी कर रहे हैं। इसके अलावा पीपीएन, क्राइस्टचर्च, डीजी, एएनडी व हर सहाय समेत अन्य डिग्री कॉलेजों में भी कोविड-19 से बचाव के विशेष इंतजाम किए जाएंगे।
सिटिंग अरेंजमेंट में बदलाव किया गया है। कॉलेज में पर्याप्त जगह है इसलिए चार से पांच फिट दूरी पर उन्हें बिठाए जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
डॉ। अमित कुमार श्रीवास्तव, प्रिंसिपल डीएवी डिग्री कॉलेज
कोरोना से बचाव के निर्देश जगह-जगह चस्पा किए गए हैं। शारीरिक दूरी का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।
डॉ। सीएस प्रसाद, प्रिंसिपल डीबीएस कॉलेज
चार फिट की दूरियों पर बैठक व्यवस्था की गई है। मास्क लेकर न आने वाले छात्रों को मास्क दिए जाएंगे जबकि प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम कोविड-19 गाइडलाइन के मद्देनजर छात्रों पर नजर रखेगी।
डॉ। स्वदेश श्रीवास्तव, प्रिंसिपल हर सहाय डिग्री कॉलेज