- सीएसजेएम यूनिवर्सिटी भी बंद रहेगी, टीचर्स को नहीं बुलाया जाएगा

- एजूकेशनल वर्क ऑनलाइन संचालित होगी, मॉनिटरिंग की जाएगी

KANPUR: कोरोना संक्रमण के बढ़ते आउटब्रेक की वजह से सीएसजेएम यूनिवर्सिटी सैटरडे को बंद रही। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से देर शाम आए आदेश के मुताबिक 30 अप्रैल तक डिग्री कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। यूनिवर्सिटी भी इस दौरान बंद रहेगी और खास बात यह है कि टीचर्स को भी नहीं बुलाया जाएगा। सभी एजुकेशनल एक्टिविटीज ऑनलाइन ही कंडक्ट होंगी। इस समय अंतराल में प्रिंसिपल और एचओडी आएंगे जबकि कर्मचारी 50 परसेंट रोस्टर के साथ आएंगे।

कॉलेज कैंपस में नहीं होगी उपस्थिति

यूनिवर्सिटी और कॉलेज कैंपस में स्टूडेंट्स की उपस्थिति नहीं ली जाएगी। वाइस चांसलर प्रो। विनय पाठक ने यह दिशा निर्देश सैटरडे को जारी किए। गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए डिग्री कॉलेजों के टीचर घर से काम करने की मांग कर रहे थे। उनकी मांग पर गौर करते हुए वाइस चांसलर ने यह निर्णय लिया है।

ऑनलाइन क्लास की मॉनीटरिंग

कॉलेज न जाने की सूरत में शिक्षकों को ऑनलाइन कक्षाएं लगानी होगी। इसकी मॉनीट¨रग की जाएगी। वीसी ने निर्देश दिए कि प्रिंसिपल, एचओडी और रोस्टर के आधार पर जो कर्मचारी यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेज आएंगे उनकी बायोमेटिक, फेस रीडर और आईरिस उपस्थिति के बजाय संपर्क रहित उपस्थिति की व्यवस्था की जाए।

मिलेगा चिकित्सीय परामर्श

यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेज के टीचर, स्टूडेंट, कर्मचारी व शहरवासियों को टेलीफोन के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श मिलेगा। वीसी प्रो। विनय पाठक के निर्देशानुसार चिकित्सकीय परामर्श देने के लिए यूनिवर्सिटी के हेल्थ सेंटर में चिकित्सकों की एक टीम का गठन किया गया है। इस टीम के संयोजक व स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ। प्रवीन कटियार बनाए गए हैं। चिकित्सकों के मोबाइल नंबर व व्हाट्सएप नंबर पर निर्धारित समय पर स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या के संबंध में परामर्श करने के लिए उनसे संपर्क किया जा सकता है।

डॉक्टर बीमारी टाइम मोबाइल नंबर

-डॉ। पंकज गुलाटी नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डेली, सुबह 10 से 12

9839707085

- डॉ। वीके टंडन शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डेली नौ से 10 व शाम पांच से छह

9415043517

-डॉ। अशोक पुरी शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डेली 10 से 12

9839020432

-डॉ। शर्मिली ओबेराय

स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डेली सुबह 11 से दोपहर एक

9839114969

-डॉ। आरएम कटियार मेडिसिन, सुबह नौ से 11 बजे, डेली

9984487877

-डॉ। गौतम दत्ता हड्डी रोग एक्सपर्ट डेली सुबह नौ से 11

9839027461

-डॉ। संजीव रोहतगी, नेत्र रोग विशेषज्ञ, डेली दोपहर 12 से एक

9839905088

-डॉ। रोहन कुमार

मानसिक रोग विशेषज्ञ

फ्राइडे और संडे, शाम चार से पांच, 8795338800

-डॉ। रोनल कुमार

कंसल्टेंट साइकोलाजिस्ट

ट्यूजडे व थर्सडे, सुबह सात से आठ, 8795337700

-डॉ। डीके जयपुरिया, दंत रोग विशेषज्ञ, डेली 10 से 12 बजे

9839030090

-डॉ। अभिनव कुशवाहा, दंत रोग विशेषज्ञ, डेली 10 से 12

9450132427

-डॉ। प्रवीन कटियार, फिजीशियन, डेली 12 से एक

9415132492