कानपुर (ब्यूरो)। साढ़ में निर्माणाधीन डिफेंस कारिडोर की पहली यूनिट लगभग तैयार हो चुकी है। अन्य दो यूनिटों का काम अभी चल रहा है। मंडे को सीएम योगी आदित्यनाथ डिफेंस कॉरिडोर की पहली यूनिट का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद यहां पर हथियार और कारतूस बनने का काम शुरू होगा। यहां से देशभर में हथियार और कारतूस की सप्लाई की जाएगी। यहां पर सीएम के साथ सेनाध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। वहीं, संडे दोपहर को डीएम राकेश कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने डिफेंस कॉरिडोर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है।
बनाए गए दो हेलीपैड
डिफेंस कारिडोर की 15 किलोमीटर बाउंड्रीवाल भगवा रंग में रंगी गई है। वहीं, कॉरिडोर के पास सडक़ पर बने हुए डिवाइडर्स को जेब्रा रंग में रंगाई पुताई का काम किया जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर डिफेंस कारिडोर के मेन गेट के सामने दो हेलीपैड बनाए गए हैं।
यहां पर एक साथ सेनाध्यक्ष और सीएम का हेलीकाप्टर उतरेगा। इसके लिए यहां हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतारकर फ्लीट रिहर्सल की गई। हेलीपैड के आसपास बल्लियां लगाकर बेरिकेडिंग की गई है।