कानपुर (ब्यूरो) पड़ोस में रहने वाले भतीजे सोनू ने घटना की जानकारी परिजनों व पुलिस को दी। मौके पर डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति, एसीपी कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला पनकी पुलिस के साथ पहुंचे। वही मृतक के सिर पर चोट का निशान होने के चलते फील्ड यूनिट की टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु की वजह स्पष्ट न होने के चलते बिसरा सुरक्षित किया गया है। पनकी इंस्पेक्टर अंजन कुमार सिंह ने बताया कि भतीजे सोनू के मुताबिक चरण सिंह बीमार चल रहे थे। संभवत: जमीन पर गिरने से सिर पर चोट लग गई हो। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।