- सीएसजेएमयू के वाइस चांसलर ने डीन, एचओडी और प्रोफेसरों के साथ वर्चुअल कम्यूनिकेशन किया
KANPUR: सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में डीन के ऊपर नई शिक्षा नीति के बेहतर क्रियान्वयन की जिम्मेदारी होगी। इसके लिए समितियां बना दी गई हैं। अध्यादेश में जरूरी बदलाव संबंधी फैसले भी डीन लेंगे। समिति की अध्यक्षता जहां प्रो। नंदलाल करेंगे, वहीं सेमेस्टर सिस्टम के मुताबिक अकादमिक सेशन की समय सारिणी डीन अकादमिक प्रो। संजय स्वर्णकार की समिति बनाएगी।
सॉफ्टवेयर में भी होंगे अपडेशन
संडे को वर्चुअल बैठक के दौरान यह फैसला यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो। विनय पाठक ने किया। उन्होंने नई शिक्षा नीति को नए सत्र से लागू करने को लेकर डीन, एचओडी और प्रोफेसरों से ऑनलाइन संवाद किया। उन्होंने बताया कि, ग्रेजुएशन लेवल के सभी सिलेबस में नई शिक्षा नीति लागू की जाएगी। साथ ही सभी सिलेबस सेमेस्टर सिस्टम के हिसाब से संचालित होंगे। इसी तरह कहा, कि मार्कशीट में बदलाव के लिए मौजूदा सॉफ्टवेयर में भी परिवर्तन किए जाएंगे। वीसी ने कहा, तीन मई यानि आज नई शिक्षा नीति विषय पर सेमिनार होगा, जिसमें सभी डीन, निदेशक व प्रभारी मौजूद रहेंगे। उनके साथ चर्चा में रजिस्ट्रार डॉ। अनिल यादव, प्रो। मुकेश रंगा, डॉ। सुधांशु पांड्या, डॉ। बीडी पांडेय, क्षेत्रीय उच्च्च शिक्षा अधिकारी डॉ। रिपुदमन सिंह, डॉ। प्रवीण कटियार, डॉ। विवेक सिंह सचान और अन्य लोग मौजूद रहे।