कानपुर (ब्यूरो) राधापुरम कृष्णा विहार आईआईटी में रहने वाले अनिल बाबू ने बताया कि उनका 20 साल का बेटा उमेश कश्यप एल्युमिनियम फर्नीचर का कारीगर है। आरोप है कि उमेश का साथ काम करने वाले अजय कश्यप और उनके ठेकेदार अनवर यादव से लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। एक दिन पहले मारपीट भी हो गई थी। गुरुवार शाम को अजय और अनवर ने फोन करके सेटेलमेंट के लिए उमेश को बुलाया था। इसके बाद छोटू घर से निकला तो लेकिन लौटकर नहीं आया।
रात 10 बजे फोन बंद
परिजनों ने रात 10 बजे फोन किया तो बेल जा रही थी लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। अनहोनी की आशंका पर उमेश की बुआ के बेटे कृष्ण कुमार ने कल्याणपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की और मोबाइल लोकेशन से एसपीएम हॉस्पिटल के पास पहुंची। रेलवे क्रॉसिंग पर छोटू का शव पड़ा मिला।
खंगाल रहे सीडीआर
कल्याणपुर थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि परिजनों के आरोप के आधार पर ठेकेदार और साथी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। इसके साथ ही उमेश की कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज का भी एनालिसिस किया जा रहा है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पैदल जाते दिखा था छोटू
कल्याणपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो एसपीएम मेट्रो स्टेशन के पास छोटू पैदल जाते हुए सीसीटीवी में दिखाई दिया। इसके साथ ही आगे-पीछे कोई नहीं था। प्राथमिक जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है। पुलिस का अनुमान है कि मारपीट और टॉर्चर करने के बाद भी युवक सुसाइड कर सकता है। इसलिए परिजनों के आरोप और जांच में सामने आए सभी तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है।