कानपुर (ब्यूरो)। रूमा इंड्रस्ट्रियल एरिया लक्ष्मी इंटरप्राइजेज फैक्ट्री के कमरे में सैटरडे को संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला। फैक्ट्री में काम करने वाले साथियों ने बताया कि मृतक कपड़ा सिलाई का काम करता था। घटना को लेकर पूरे औद्योगिक क्षेत्र में सनसनी फैल गई। फैक्ट्री मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच पड़ताल में जुट गईं। एसीपी चकेरी ने बताया कि मृतक मजदूर की शिनाख्त विरजपुर लुधियाना निवासी मुकेश के रूप में की गई।
कमरे में मिला शव
मजदूरों ने बताया कि एक सप्ताह पहले पत्नी आई थी, जो की कई दिन रुककर गई हैं। साथ ही बताया कि वह फैक्ट्री में कपड़ा सिलाई का काम करता था। जो की फ्राइडे की शाम वह अपने कमरे में चला गया था। सुबह जब वह काम करने नहीं गया तो अन्य साथी उसके कमरे पहुंचे तो देखा कि मुकेश का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। घटनास्थल पर मिले साक्ष्य व पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।