कानपुर (ब्यूरो) आवास विकास तीन में रहने वाले 48 साल के रामरतन कमल मैथा तहसील में एसडीएम रमेश कुमार के पेशकार थे। शनिवार को तहसील से घर लौटते समय वह लापता हो गए थे। सोमवार शाम एक राहगीर को रामरतन का शव नाले में पड़ा मिला। मामले की जानकारी पर एसीपी कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला, इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाल मामले की जानकारी परिजनों को दी। पत्नी कांति, बेटा ऋषि व बेटी के घटनास्थल पहुंची और शव की शिनाख्त की।

सीसीटीवी फुटेज कराई जा रही चेक
कल्याणपुर इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे ने बताया कि पूछताछ में रामरतन के शराब का लती होने की बात सामने आई है। घटनास्थल के ठीक पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

परिजनों को मिली मौत की सूचना
मृतक के परिजनों की ओर से सोमवार शाम थाने पर गुमशुदगी की जानकारी दी गई थी। पुलिस ने उन्हें फोटोग्राफ लेकर आने की बात कही। इधर परिजन रामरतन की फोटो पुलिस को देने की व्यवस्था कर ही रहे थे कि पनकी रोड स्थित नाले में शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने उन्हें घटनास्थल पर बुलाया।

आईकार्ड से हुई शिनाख्त
मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक की जेब से उनका आई कार्ड मिला। जिससे सामने आया कि उक्त व्यक्ति रामरतन हो सकते हैं। बाद में परिवार द्वारा शव की शिनाख्त किए जाने के बाद साफ हो गया कि मृतक रामरतन ही है।