कानपुर(ब्यूरो) बाढ़ापुर निवासी 22 वर्षीय श्रमिक दिलीप कुमार इस समय अकबरपुर भुगनियापुर रोड पर सेवानिवृत्त दारोगा बलवान ङ्क्षसह के निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था। मंगलवार शाम को मकान के अंदर बने आठ फीट गहरे सीवर टैंक में उसका शव मिला। स्वजन पहुंचे और बलवान पर हत्या का आरोप लगा हंगामा शुरु कर दिया।

हत्या का लगाया आरोप
उनका कहना था कि हत्या की गई है क्योंकि मजदूरी के पैसे बकाया थे और बलवान दे नहीं रहे थे.भाई ने काम छोड़ा तो दबाव बनाकर झूठी शिकायत पुलिस से करने की बात कह उसे बुला लिया था। लेकिन रविवार शाम से भाई का पता नहीं था हम लोग खोजबीन कर रहे थे.थाना प्रभारी अकबरपुर अनिल कुमार पहुंचे और सभी को शांत कराया। उन्होंने शव को बाहर निकलवाया और जांच की।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
बहन शशि, भाई लालू, हरिश्चंद्र व रवि का रोकर बुरा हाल हो गया.वहीं बलवान ङ्क्षसह का कहना है कि आरोप पूरी तरह से गलत है, आशंका है कि काम करते समय इसमें गिरकर जान चली गई हो किसी की नजर उस पर नहीं गई वरना पहले ही पता चल जाता। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम से मौत का सही कारण पता चलेगा उस हिसाब से कार्रवाई होगी।

पिता की भी हुई थी हत्या
जमीन विवाद के कारण दिलीप के पिता रामकिशन की आठ वर्ष पहले हत्या उसके ही पारिवारिक भाई ने कर दी थी.इस दुख से किसी तरह से परिवार उबरा था कि अब यह हो गया।