कानपुर (ब्यूरो) ततारपुर डेरा गांव निवासी 32 वर्षीय राजमिस्त्री छोटेलाल उर्फ होरीलाल नायक पत्नी राखी बच्चों संग गांव के किनारे बने नए मकान में रहता है। वहीं माता लौंगश्री पिता बादशा गांव के पुराने मकान में रहते हैं। शुक्रवार को वह राजपुर के बदनपुर डेरा मायके गई पत्नी को लेने गया था, शनिवार सुबह उसका शव संदिग्ध हालात में उसके ततारपुर डेरा के घर के आंगन में मिला। पीठ व सीने पर चोट के निशान थे।
परिजनों ने किया हंगामा
परिजनों ने शव देखा तो हंगामा शुरु कर दिया। पत्नी, उसके कथित प्रेमी व ससुरालियों पर लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर शव को यहां फेंक देने का आरोप लगाया। सट्टी थानाध्यक्ष उमाशंकर ङ्क्षसह पुलिस बल के साथ पहुंचे और फोरेंसिक टीम ने जांच की। शव उठाने का प्रयास किया तो स्वजन ने मना कर दिया और एसपी को बुलाने की मांग की व हंगामा किया। करीब तीन घंटे तक शव न उठ सका। सीओ भोगनीपुर तनु उपाध्याय, एसडीएम महेंद्र कुमार पहुंचे और समझाया तो परिजन शांत हुए। सीओ ने बताया कि मृतक के भाई संतराम की तहरीर पर साले रामखिलावन व कथित प्रेमी राहुल पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का सही कारण सामने आएगा।
बच्चों का हुआ बुरा हाल
छोटेलाल की मौत से बेटी मुस्कान, मोहिनी, बेटे सचिन का रोकर बुरा हाल था। वहीं दो वर्षीय बेटे देवा को पता तक न था कि पिता का साया सिर से उठ चुका है। च्च्चे अपने दादा दादी के पास एक दिन पहले से थे।