कानपुर (ब्यूरो) डबल मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर, एडिश्नल पुलिस कमिश्नर, कार्यवाहक डीसीपी, एडीसीपी साउथ और एसीपी गोविंद नगर मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। 24 घंटे के अंदर पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया। युवती को हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके प्रेमी को पकडऩे के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है।
फतेहपुर का रहने वाला है परिवार
मूल रूप से खागा फतेहपुर निवासी 61 साल के मुन्नालाल उत्तम बर्रा ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में परिवार के साथ रह रहे थे। परिवार में 55 साल की पत्नी राजदेवी के अलावा बेटा अनूप उत्तम और गोद ली बेटी कोमल है। एक साल पहले मुन्नालाल फील्ड गन फैक्ट्री में सुपरवाइजर पद रिटायर हुए थे। सोमवार देर रात बेटी कोमल ने अपने प्रेमी रोहित के साथ मिलकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
सोमवार को कोमल ने अपनी साजिश के तहत माता पिता और भाई को कीटनाशक मिलाकर जूस पिला दिया। जब सभी बेहोश हो गए। उसके बाद रात में अपने प्रेमी रोहित को फोनकर बुलाया। वह उनके घर पहुंचा और मां और पिता का गला रेतकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस पूछताछ में कोमल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने पुलिस को बताया कि सम्पत्ति को लेकर उसने रोहित के साथ मिलकर माता पिता को मौत के घाट उतार दिया। भाई को भी वह जान से मारना चाहती थी मगर उसने गेट नहीं खोला। जिसकी वजह से अनूप बाल बाल बच गया।
सीसी टीवी कैमरे में कैद
मुन्नालाल के घर के दाईं ओर रहने वाले मनीष मिश्रा के घर के बाहर लगे सीसी टीवी कैमरे के डीबीआर को पुलिस अपने साथ ले गई। जबकि मु्न्नालाल के बाईं ओर रहने वाले अभिषेक कुमार के यहां पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा देखा तो सफेद रंग का कपड़ा मुंह में लपेटे आरोपी रोहित देर रात 12:52 बजे घर में जाते और फिर वहां से 2:10 बजे बाहर निकलते देखा गया। ये संदिग्ध गली की एक ओर से अंदर घुसा और दूसरी ओर से बाहर निकला। जब वह घर में दाखिल हुआ था तो उसके हाथ खाली थे। मगर बाहर निकलते वक्त एक झोला हाथ में था।
दंपति की हत्या घर में ही रहने वाली उनकी बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की। बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि आरोपी प्रेमी की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है। जिन पर काम चल रहा है। पुलिस जल्द ही इस मामले में हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी।
विजय सिंह मीणा पुलिस कमिश्नर