कानपुर (ब्यूरो) पिछले कई दिनों से रावतपुर गांव के अंतर्गत धनुकाना, चौरसिया मार्केट, अंसार मोहल्ला समेत अन्य जगहों पर डायरिया के मरीज आने पर प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम से लेकर जलकल विभाग अलर्ट है। इससे निपटने के लिए चार मोहल्लों से पानी के सैंपल लिए गए हैं। सभी सैंपल की जांच रिपोर्ट में नाइट्राइट पाया गया। इस पानी के पीने से बीमारी के चपेट में आने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में जलकल ने इन एरिया में टैंकर की व्यवस्था की है। ताकि लोग डायरिया के चपेट में आ सके।

वाटर टैंकर की सुविधा
अंडर ग्राउंड वाटर में जहर मिलने के बाद जलकल विभाग ने विभिन्न मलिन बस्तियों का सर्वे किया है। जिसमें 11 बस्तियों में वाटर सप्लाई सिस्टम नहीं पाया है। रिपोर्ट मिलने पर नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अमित सिंह ने जेडएसओ के जरिए सीवेज, सफाई, ड्रेनेज सिस्टम, गार्बेज कलेक्शन आदि को लेकर रिपोर्ट मांगी थी। 45 वार्डों के सर्वे में सामने आया कि नगर निगम सीमा के अंतर्गत 11 इलाकों में जलकल विभाग की सप्लाई ही नहीं है। ऐसे में इन जगहों पर रहने वाले लोगों को अंडर ग्राउंड वाटर पानी पीने पर मजबूर होना होना पड़ेगा। हालांकि इससे निपटने के लिए जलकल अब सभी एरियाज में वाटर टैंकर की सुविधा करने में लगा हुआ है।

लोगों को किया जा रहा जागरूक
डायरिया को फैलने से बचाने के लिए नगर निगम अब लोगों को पंप्लेट बांट रहा है। इसके अलावा एनाउंसमेंट कर लोगों को डायरिया से बचने के बारे में जागरूक कर रहा है। नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अमित सिंह ने बताया कि जिन इलाकों में जलकल सप्लाई नहीं है, वहां का खाका तैयार किया गया है। यहां पर गंदगी, नाला सफाई, फॉगिंग समेत सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए जेडएसओ को निर्देश दिया गया है।

इन मोहल्लों में डायरिया का खतरा
वार्ड 13 पुराना कानपुर रानी का बगीचा
वार्ड 75 सूटरगंज अस्पताल घाट
वार्ड 37 अशोक नगर संतलाल का हाता
वार्ड 7 निराला नगर राम आसरे नगर
वार्ड 16 जूही परमपुरवा जालपा नगर
वार्ड 16 जूही परमपुरवा कैम्बिज स्कूल
वार्ड 35 कल्यानपुर गोवा गार्डन
वार्ड 40 पहलवान पुरवा
वार्ड 30 अंबेडकर नगर गजोधर पुरवा
वार्ड 64 सर्वोदय नगर लोहरान भट्टा
वार्ड 60 रावतपुर आनंद नगर

शहर के विभिन्न एरियों में 11 जगहों पर डायरिया का खतरा बढ़ा ह़आ है। ऐसे में इन जगहों पर सफाई व्यवस्था दुरस्त किया जाएगा। इसके लिए जोनल जेडएसओ को सफाई समेत फॉगिंग कराने का कहा गया है। साथ ही लोगों को भी साफ पानी पीने के लिए अपील की जा रही है।
डॉ। अमित सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम

सर्वे में सामने आया कि 11 इलाकों में जलकल की सप्लाई नहीं है। ऐसे में इन जगहों पर वाटर टैंकर की व्यवस्था की जाएगी। ताकि लोगों को डायरिया के चपेट में लाने से बचाया जा सके।
नीरज गौड़, जीएम, जलकल विभाग