- मंडे से 3 नए बूथ बढ़ाए जाने की तैयारी, 9 बूथ पर होगा 18 प्लस एज वालों का वैक्सीनेशन
- एक बूथ सेकेंड डोज वालों के लिए रिजर्व, फ्राईडे को सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन कर लगी वैक्सीन
KANPUR: थर्ड वेव आने से पहले वैक्सीनेशन की रफ्तार और तेज करने के लिए प्रयास शुरू हो गए हैं। ग्रीनपार्क में चल रहे मेगा वैक्सीनेशन कैंप की क्षमता को बढ़ाए जाने पर प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट तेजी से काम कर रहा है। वैक्सीनेशन से जंग में ग्रीनपार्क में 3 नए बूथ बढ़ाए जाने की तैयारी है, इसे मंडे से शुरू किया जाएगा। इसके बाद ग्रीनपार्क में रोजाना 2 हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया जा सकेगा। बूथ बढ़ने के बाद ग्रीनपार्क में 9 बूथ पर 18 प्लस के लिए वैक्सीन लगेगी और 1 बूथ सेकेंड डोज वालों के लिए रिजर्व रहेगा। वहीं फ्राइडे को पूरी तरह से वैक्सीनेशन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया।
वीआईपी पवेलियन में वैक्सीनेशन
सीएमओ डॉ। नेपाल सिंह ने बताया कि ग्रीनपार्क वैक्सीनेशन सेंटर युवाओं को आकर्षित कर रहा है। ऐसे में प्रशासन द्वारा नए बूथ बनाकर अधिक तेजी से वैक्सीनेशन कराने के उद्देश्य से 3 नए बूथ बनाए जा रहे हैं। जिसके बाद अधिक युवाओं को प्रतिदिन सुरक्षा की डोज दी जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रहे इसलिए वीआईपी पवेलियन के ऊपरी फ्लोर में तैयारी चल रही है। मंडे से मेगा सेंटर पर अधिक स्लॉट युवाओं के लिए उपलब्ध होगा।
बॉक्स
1 जून से तत्काल रजिस्ट्रेशन
डिप्टी सीएमओ डॉ। एसके सिंह ने बताया कि मेगा सेंटर पर स्लॉट बुक कराने वाले कुछ लोग नहीं आ रहे हैं। इसलिए तय लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा है। कैंप के पहले दिन 1200 युवाओं के तय लक्ष्य में 856 और 200 वरिष्ठजन में 88 और दूसरे दिन 949 युवा और 110 वरिष्ठजन को दूसरी डोज लगी। हालांकि आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि एक जून से सेंटर पर बचने वाली वैक्सीन के लिए तत्काल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिसके बाद तय तय लक्ष्य को पूरा करने में आसानी होगी।
सीमित संख्या के बने स्लॉट
फ्राइडे को मेगा वैक्सीनेशन कैंप के थर्ड डे डायरेक्टर और वीआईपी पवेलियन से सीमित संख्या के स्लॉट बनाकर युवाओं को एंट्री दी गई। स्काउट गाइड द्वारा गेट से प्रवेश के बाद ही जिस बूथ पर वैक्सीनेशन होना था वो टोकन उपलब्ध कराया। सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराने के लिए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मुख्य द्वार से ही इसका विशेष ध्यान रखा गया। टोकन लेने के बाद मुख्य स्टेडियम की कुर्सियों पर बैठाकर बूथ पर 10-10 लोगों को वॉलंटियर्स द्वारा प्रवेश दिया गया।
933 यूथ ने लगवाई वैक्सीन
फ्राईडे को ग्रीनपार्क मेगा वैक्सीनेशन सेंटर में तीसरे दिन छह सेशन में वैक्सीनेशन किया गया। इसमें 18 से 44 एज ग्रुप वाले 933 युवाओं को वैक्सीन लगी। वहीं, 45 से अधिक आयुवर्ग के 129 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। सेंटर पर शारीरिक दूरी को बरकरार रखने के लिए युवाओं की सीमित संख्या की टोली बनाकर बूथ पर भेजा गया। सीडीओ डॉ। महेंद्र कुमार और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वैक्सीनेशन कार्यो का निरीक्षण किया।