- क्रेडिक कार्ड वेरीफिकेशन के नाम पर दो लोगों के खाते से पार किए हजारों रुपए
>kanpur@inext.co.in
KANPUR : खुद को एसबीआई आफिसर बताकर क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने के नाम पर साइबर ठग ने खाते से 26 हजार रुपए पार कर दिए। चकेरी के आदर्श विहार निवासी रूपेश कुमार श्रीवास्तव एक कंपनी में मैनेजर है। उन्होंने बताया कि एसबीआई के क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया था। जनवरी के आखिरी में उनके पास क्रेडिट कार्ड आया था। 9 फरवरी को एक युवती की कॉल आई। जिसने खुद को एसबीआई आफिसर बताते हुए क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने के नाम पर डिटेल पूछी। उन्होंने उसे जानकारी दे दी। कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर क्रेडिट कार्ड से 26 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। चकेरी थाना प्रभारी रोहित तिवारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर साइबर सेल की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है।
वेरिफिकेशन के नाम पर 31 हजार पार
नवाबगंज आजाद नगर निवासी प्रणव गुप्ता के मुताबिक उन्हें एसबीआई का क्रेडिट कार्ड लिया था। 12 फरवरी को किसी शातिर ने बैंककर्मी बनकर वेरीफिकेशन कॉल की। उन्होंने जानकारी साझा कर दी। इसके बाद क्रेडिट कार्ड से 31 हजार रुपए बंगलुरू के एक एकाउंट में ट्रांसफर हो गए। उन्होंने साइबर सेल में शिकायत करने के साथ ही नवाबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं फजलगंज सरोजनी नगर निवासी सतनाम सिंह के साथ भी ठगी हो गई। फोन करके धोखे से बैंक डिटेल हासिल कर खाते से हजारों की नकदी पार कर दी। फजलगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।