- आधार नंबर हैक कर वारदात को दिया अंजाम, दो बार में निकाले 20 हजार रुपये
>KANPUR : आधार नंबर हैक करके साइबर ठगों ने केनरा बैंक की मैनेजर के सैलरी अकाउंट से 20 हजार रुपये पार कर दिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर उन्हें ठगी का पता लगा। उन्होंने कोतवाली में केस दर्ज कराया है। पहले में भी शहर में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।
डीलिंक िकया आधार
लखनऊ की आशियाना कॉलोनी निवासी दीपशिखा साहू ग्रीन पार्क के पास स्थित केनरा बैंक क ब्रांच में मैनेजर हैं। दीपशिखा ने बताया कि 25 जनवरी की दोपहर दो बार में खाते से 20 हजार रुपये रुपये निकलने का मैसेज आया। इसी दौरान उन्होंने देखा कि ईमेल आईडी पर भी आधार नंबर के सत्यापन संबंधी मैसेज आए थे। तुरंत उन्होंने अपने बैंक खाते में ¨लक आधार नंबर को हटवाया और कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी संजीवकांत मिश्र ने बताया कि आईटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की गई है। विवेचना के बाद कार्रवाई होगी।