- क्रेडिट कार्ड सिक्योरिटी की स्कीम बताकर फंसाया जाल में
>kanpur@inext.co.in
kanpur : बर्रा में साइबर ठग ने क्रेडिट कार्ड को सुरक्षित रखने के लिए स्कीम बताकर युवक को जाल में फंसाया। आधार नंबर पूछा और बाद में खाते से 97 हजार पार कर दिए। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद जानकारी हुई तो बैंक में जाकर शिकायत दर्ज कराई। बर्रा थाने में भी रिपोर्ट दर्ज कराई है।
2400 का खर्च बताया
बर्रा-5 ईडब्ल्यूएस निवासी कपिल सिंह ने बताया कि उनके पास 23 दिसंबर 2020 को अंजान नंबर से कॉल आई थी। फोन करने वाले ने कहा कि वह एसबीआई से बोल रहा है। उसने क्रेडिट कार्ड के कहीं गिरने और खोने की स्थिति में उसकी सिक्योरिटी की स्कीम बताई। 2400 रुपये का खर्च आने की बात करते हुए आधार नंबर मांगा। झांसे में आए कपिल सिक्योरिटी प्लान लेने को तैयार हो गए और आधार नंबर बता दिया।
मैसेज आने पर हुआ अहसास
कुछ ही देर में उनके पास खाते से दो बार में 97 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। मैसेज देखकर उन्हें धोखाधड़ी की जानकारी हुई। इस पर उन्होंने बैंक प्रबंधक से शिकायत करने के साथ ही बर्रा थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी बर्रा हरमीत सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।