-कम्यूनिटी जेटपम्प, जेएडपीएस के बिजली कनेक्शन कटने से ड्रिकिंग वाटर क्राइसिस से जूझे लोग

KANPUR: डिफॉल्टर्स के खिलाफ ड्राइव चला रहे केस्को ने अब गवर्नमेंट डिपार्टमेंट्स को भी करंट मारना शुरू कर दिया है। कनेक्शन जरूर गवर्नमेंट डिपार्टमेंट्स के केस्को काट रहा है, लेकिन झटका पब्लिक को लग रहा है। फ्राईडे को कैंट बोर्ड में 45 जेट पम्प और जेएडपीएस अर्मापुर इस्टेट के बिजली कनेक्शन काटे जाने से लोगों को ड्रिकिंग वाटर क्राइसिस से जूझना पड़ा। वहीं बनियापुरवा एसटीपी और पम्पिंग स्टेशन का कनेक्शन काटे जाने से गंगा में पाल्यूटेड वाटर गिरता रहा।

10.76 करोड़ बकाया

फ्राईडे को फूलबाग डिवीजन के कैंट बोर्ड एरिया में जेटपम्प के 45 कनेक्शन काटे गए। इसी तरह रतनपुर डिवीजन के जेपीएस अर्मापुर इस्टेट पनकी का कनेक्शन काट दिया गया। केस्को के मुताबिक 630 केवीए इस कनेक्शन पर 10.76 करोड़ बकाया है। वहीं बनियापुरवा पम्पिंग स्टेशन और सीवेज ट्रीटमेंट के भी कनेक्शन काट दिए। प्रोजेक्ट मैनेजर विद्युत यांत्रिक के नाम से इन कनेक्शनंस पर लगभग 73 लाख रुपए बकाया हैं।