कानपुर (ब्यूरो)। क्षय रोग उन्मूलन के लिए जीएसवीएम मेडिकल कालेज में जल्द कल्चर एंड ड्रग सेंसिटिविटी टेङ्क्षस्टग लैब की शुरुआत हो जाएगी। इसका काम अंतिम चरण में चल रहा है। इस लैब के शुरू हो जाने से क्षय रोगियों को जांच के लिए आगरा और लखनऊ के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
सभी जांचें
जीएसवीएम मेडिकल में ही टीबी पेशेंट्स की हर प्रकार की जांच हो सकेगी। सही समय पर रिपोर्ट मिल जाने से मरीजों का इलाज चेस्ट रोग विशेषज्ञ कर सकेंगे। प्रिंसिपल प्रो। संजय काला ने बताया कि जीएसवीएम मेडिकल कालेज में जल्द ही फस्र्ट और सेकेंड लाइन प्रोब जांच की सुविधा भी मेडिकल कालेज में शुरू हो जाएगी। मुरारी लाल चेस्ट चिकित्सालय के विभागाध्यक्ष प्रो। संजय वर्मा ने बताया कि लैब की शुरुआत हो जाने से कई जिलों से आने वाले मरीजों का सही समय पर जांच रिपोर्ट के आधार पर इलाज किया जा सकेगा। क्षय रोग के उन्मूलन में यह लैब मददगार साबित होगी।
-----
-15 से 16 डिस्ट्रिक्ट से आते हैं पेशेंट
- 120 बेड है।
-2013 से चल रहा है डीआरटीबी का इलाज
- 452 पेशेंट आए जनवरी 2023 से जुलाई 2023 तक