-कोरोना काल को देखते हुए पहली बार सिटी को दो भागों में बांटकर बनाए गए एग्जाम सेंटर्स
-कानपुर ए में 84 और कानपुर बी में 34 एग्जाम सेंटर, 107172 कैंडिडेट्स देंगे एग्जाम
- 118 सेंटर्स पर होगा सी-टेट का एग्जाम
- 02 घंटे पहले एग्जाम सेंटर पहुंचना होगा
KANPUR: सीटीईटी के एग्जाम की डेट थर्सडे को घोषित की गई। इस बार यह एग्जाम 31 जनवरी को होगा। सेंट्रल टीचर्स एबिलिटी टेस्ट यानि सीटीईटी का एग्जाम सीबीएसई कंडक्ट कराता है। 118 सेंटर्स बनाए गए हैं जहां पर कड़ी निगरानी में 107172 कैंडिडेट्स एग्जाम देंगे। कोरोना काल को देखते हुए पहली बार शहर को दो हिस्सों में एग्जाम सेंटर्स बनाए गए हैं। कानपुर ए में 84 और कानपुर बी में 34 स्थानों पर एग्जाम सेंटर्स बने हैं। एग्जाम शुरू होने से करीब दो घंटे पहले एग्जाम सेंटर्स पर कैंडिडेट्स को पहुंचना होगा।
डेटा पर एक नजर
टोटल एग्जाम सेंटर्स : 118
टोटल कैंडिडेट्स : 107172
शिफ्ट ए में कैंडिडेट्स : 58172
शिफ्ट बी में कैंडिडेट्स : 49000
शिफ्ट ए की टाइमिंग : सुबह 9.30 से 12 बजे
शिफ्ट बी की टाइमिंग : दोपहर 2.00 बजे से 4:30
इन बातों का रखना होगा ध्यान
- मोबाइल व किसी तरह का कोई इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं ले जा सकेंगे
- एडमिड कार्ड, पेन लेकर जाने की परमिशन
- वाटर बॉटल और सैनिटाइजर ले जा सकते
- मास्क पहनकर ही एंट्री मिलेगी
- मेन गेट पर मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद एंट्री मिलेगी
31 जनवरी को सीबीएसई की ओर से होने वाली सीटीईटी एग्जाम में 118 केंद्रों पर 107172 कैंडिडेट्स एग्जाम देंगे। बोर्ड की ओर से सभी दिशा-निर्देश जारी हो गए। एग्जाम सेंटर्स पर एग्जाम होने से दो घंटे पहले से ही एंट्री दी जाएगी।
- बल¨वदर सिंह, सिटी कोआर्डिनेटर, सीबीएसई