कानपुर (ब्यूरो) हैलट के एसआईसी आरके मौर्या ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में एक ही अनुबंधित एमआरआई व सीटी स्कैन सेंटर है। जिसमें प्राइवेट की अपेक्षा कम कीमत में जांच होती है। जल्द ही हैलट में ही सरकारी रेट में पेशेंट को यह सुविधा मिलनेे लगेगी। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। पुराने बर्न वार्ड की बिल्डिंग में एमआरआई व सिटी स्कैन का सेंटर बनाने के लिए स्थान चिन्हित किया गया है।
रोज करीब 300 पेशेंट्स का लोड
- वर्तमान में ओपीडी व इमरजेंसी में आने वाले पेशेंट में रोज लगभग 300 से अधिक पेशेंट को एमआरआई व सिटी स्कैन की जांच कराने को भेजा जाता है।
- हैलट में अभी एक ही अनुबंधित प्राइवेट एमआरआई व सिटी स्कैन सेंटर है। जो इतने मरीज होने की वजह से हमेशा ओवरलोड रहता है
- पेशेंट को जांच रिपोर्ट जल्दी लेने के लिए बाहर ज्यादा पैसा देकर जांच करानी पड़ती है। यह सुविधा हैलट में ही शुरू होने से रिपोर्ट भी जल्दी और पैसा भी कम खर्च होगा।
यह जानना जरूरी
- 15 करोड़ रुपए शासन से पास हुए
- 7 करोड़ रुपए से सिटी स्कैन मशीन
- 8 करोड़ रुपए से एमआरआई मशीन