कानपुर (ब्यूरो) सुपरस्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में सीटी स्कैन व एमआरआई मशीनें न्यूरो रेडियोडायग्नोसिस डिपार्टमेंट के लिए आई हैं। इन्हें ग्राउंड फ्लोर पर ही इंस्टॉल किया गया है। पीएमएसएसवाई के नोडल प्रभारी डॉॅ। मनीष सिंह ने जानकारी दी कि इन मशीनों को सामान्य जांचों के इतर बेहद स्पेशल जांचों और स्टडी के लिए प्रयोग किया जाएगा। इनके जरिए गाइडेड प्रोसीजर भी किए जा सकते हैं। न्यूरो रेडियोडायग्नोसिस एक सुपरस्पेशिएलिटी ब्रांच है। ऐसे में यहां ब्रेन और स्पाइन के ट्रीटमेंट और उससे जुड़े रिसर्च व स्टडी में इन मशीनों से काफी मदद मिलेगी। डॉ। सिंह ने बताया कि शासन ने इन मशीनों के लिए दरें निर्धारित की हैं। जोकि लखनऊ के केजीएमयू में जांच की दरों के बराबर ही हैं।
सीटी स्कैन मशीन- कीमत 12 करोड़ रुपए
जीई कंपनी- 128 स्लाइस मशीन
61 तरह की जांचे- शरीर के अलग अलग हिस्सों की
कंप्यूटेड टोमोग्राफी, एंजियोग्राफी की सुविधा के साथ। गाइडेड प्रोसीजर करने की भी सुविधा, ब्रेन के साथ हार्ट, स्पाइन, लंग्स, पेट व शरीर के अलग अलग हिस्सों की जांच व एंजियो की सुविधा।
500 रुपए से लेकर 5500 रुपए तक अलग अलग जांच के रेट - ओपीडी और इनडोर पेशेंट्स के लिए
एमआरआई- कीमत 21 करोड़ रुपए
सीमंस कंपनी- 3 टेस्ला मशीन
18 तरह की जांचे, शरीर के अलग हिस्सों की
500 रुपए से लेकर 4000 रुपए तक एमआरआई जांच की दरें- ओपीडी और इनडोर मरीजों के लिए