कानपुर(ब्यूरो)। अगर आपको फैशन पसंद है और आपके मन में ऐसा आइडिया है जो फैशन की दुनिया को नया नजरिया दे सकता है तो आपके लिए यह सुनहरा करियर बन सकता है। सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ वोकेशनल स्टडीज में न्यू सेशन से डिप्लोमा ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी शुरू होने जा रहा है। एक साल के कोर्स में आपको फैशन की दुनिया की बारीकियां और ऐसी एजूकेशन दी जाएगी जो आपको इस काबिल बनाएगी जो कि फैशन की दुनिया में आपको बादशाह बना सकें। इस कोर्स में आपको अपैरल, फुटवियर और ज्वैलरी समेत फैशन से जुड़ी सभी चीजों के ट्रेंड और मेकिंग के बारे में बताया जाएगा।

इंटीरियर डिजाइनर भी
हर किसी के जहन में एक सपनों का घर जरूर होता है। उस सपने को पूरा करने के लिए जरूरत होती है, इंटीरियर डिजाइनर की। डिपार्टमेंट ऑफ वोकेशनल स्टडीज आपको इंटीरियर डिजाइनर बनाने वाले कोर्स भी चला रहा है। यहां डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइन, एडवांस डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइन और बैचलर्स आफ वोकेशनल इन इंटीरियर डिजाइन कोर्स चल रहे हैैं।


कोर्स के बाद क्या हैैं मौके
फैशन डिजाइनर कोर्स को करने के बाद आपको किसी बड़े अपैरल या ज्वैलरी ब्रांड में नौकरी मिल सकती है। यदि आप बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैैं तो अपना खुद का ब्रांड स्टार्ट कर सकते हैैं। इसके अलावा अगर आप कम पूंजी में बिजनेस करना चाहते हैैं तो कपड़ों या ज्वैलरी को डिजाइन करके सोशल मीडिया के सहारे या खुद की वेबसाइट बनाकर अपनी डिजाइन को अपलोड करके बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैैं। वहीं इंटीरियर डिजाइन वाले कोर्सों में भी आपको किसी आर्किटेक्ट या ब्रांड़ में नौकरी मिल सकती है। अगर सेल्फ बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैैं तो एक आफिस या आनलाइन नेटवर्किंग से भी बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन
डिपार्टमेंट आफ वोकेशनल स्टडीज में चलने वाले सभी कोर्सों में आपको बिना किसी एंट्रेंस के एडमिशन मिलेगा। इनमें एडमिशन के लिए सीएसजेएमयू की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन स्टार्ट हो गया है। रजिस्ट्रेशन क्लोज होने के बाद मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।


कोर्स सीटें फीस
बैचलर आफ वोकेशनल इन इंटीरियर डिजाइन 60 30200
डिप्लोमा इन फैशन टेक्नोलॉजी 60 30200
डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइन 60 30200
एडवांस डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइन 60 30200


नोट - सभी कोर्सों में 12वीं पास को एडमिशन दिया जाएगा। फीस एक साल की है।

ड़िपार्टमेंट में इंटीरियर डिजाइन और फैशल टेक्नोलॉजी के सभी कोर्स ऐसे हैैं, जिनको करने के बाद स्टूडेंट खुद के पैरों पर खड़ा हो जाता है। नौकरी के अलावा यदि कोई स्टूडेंट स्टार्टअप करना चाहता है तो यूनिवर्सिटी का इनोवेशन फाउंडेशन भी मदद के लिए खड़ा है।
प्रशांत सिंह, प्रभारी डिपार्टमेंट आफ वोकेशनल स्टडीज