कानपुर (ब्यूरो)। सीएसजेएमयू अब एजुकेशन के साथ ज्योतिष और कर्मकांड के क्षेत्र में कंसल्टेंसी भी चलाएगा। इस काम को संस्थान के दीनदयाल शोध केंद्र में किया जाना है। कंसल्टेंसी के काम को केवल सिटी, स्टेट या नेशनल लेवल तक ही सीमित नहीं रखा जाएगा बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर इसकी पहुंच होगी। इस काम के लिए दीनदयाल शोध केंद्र में बड़ा स्टूडियो तैयार हो रहा है। न्यू एकेडमिक सेशन के पहले यह बन जाएगा। इसकी फॉरेन तक पहुंच के लिए एक पोर्टल बनाया जाएगा, जिसमें एक तय समय में ऑनलाइन कंसल्टेंट से बातचीत हो जाएगी या फिर अपनी समस्या को ड्राप करने पर नेक्स्ट वर्किंग डे सॉल्यूशन दे दिया जाएगा।

मिलेगा विश्वसनीय प्लेटफॉर्म
फॉरेन में रह रहे इंडियंस को किसी पूजा के मुहूर्त, संस्कार या कुंडली आदि दिखवाने के लिए किसी एजेंसी का सहारा लेना पड़ता है। बढ़ते साइबर क्राइम के समय में किसी प्राइवेट एजेंसी पर विश्वास करने से रकम डूबने और डाटा लीक होने के भी चांसेज रहते हैैं। ऐसे में फॉरेन मेें बैठे इंडियंस को एक विश्वसनीय प्लेटफार्म मिलेगा जो कि उनकी कर्मकांड और ज्योतिष से जुड़ी प्राब्लम्स का तुरंत सॉल्यूशन देगा। यूनिवर्सिटी होने के चलते सॉल्यूशन कम दाम में मिलेगा, इसके अलावा रकम की ठगी की संभावना भी न के बराबर है।

लाइव बैठेंगे एक्सपर्ट
दीनदयाल शोध केंद्र में प्रस्तावित स्टूडियो में इंडियन टाइम जोन के अनुसार एक तय समय पर एक्सपर्ट बैठेंगे। तय समय में सलाह के लिए आने वाले लोगों को लाइव ही उनके सवालों को सॉल्यूशन मिलेगा, इसके अलावा वह वेबकैम के जरिए लाइव बातचीत भी कर सकते हैैं। फॉरेन में बैठे लोग अगर अपने देश के टाइमजोन पर बात करना चाहते हैैं तो उनको पोर्टल पर अपने क्वेश्चन आदि को पोस्ट करना होगा। जिसका उनको आंसर दिया जाएगा। एक्सपर्ट की योग्यता की बात करें तो सीएसजेएमयू में ज्योतिष और कर्मकांड के कोर्स में पढ़ाने वाले पीएचडी होल्डर टीचर्स बतौर एक्सपर्ट बैठेंगे।

मास्टर डिग्री और डिप्लोमा
सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कैंपस में कर्मकांड में डिप्लोमा कोर्स भी चलता है। इसके अलावा ज्योतिर्विज्ञान की बात करें तो एमए और डिप्लोमा कोर्स संचालित किए जाते हैैं। न्यू एकेडमिक सेशन में इनमें न्यू बैच का एडमिशन होगा।

न्यू सेशन से सीएसजेएमयू में ज्योतिष और कर्मकांड की ऑनलाइन कंसल्टेंसी चलेगी। यहां से देश और विदेश मेें बैठे लोगों की क्वेश्चंस के आंसर दिए जाएंगे। एक्सपर्ट के तौर पर सीएसजेएमयू की फैकल्टी रहेगी
प्रो। विनय पाठक, वीसी सीएसजेएमयू
-
इस तरह से होगी कंसल्टेंसी
-स्टूडियो में इंडियन टाइम जोन के अनुसार एक तय समय पर एक्सपर्ट बैठेंगे
-सलाह के लिए आने वाले लोगों को लाइव उनके सवालों का सॉल्यूशन मिलेगा
-इसके अलावा वह वेबकैम के जरिए एक्सपट््र्स से लाइव बातचीत भी कर सकते हैं
-दुनिया में कहीं से भी पोर्टल पर लोग क्वेश्चन पोस्ट कर सकेंगे, आंसर दिया जाएगा
- एक्सपर्ट के तौर पर ज्योतिष व कर्मकांड के कोर्स में पढ़ाने वाले पीएचडी होल्डर टीचर्स होंगे