कानपुर (ब्यूरो)। सीएसजेएमयू अब सर्टिफाइड ज्योतिष और पुरोहित भी तैयार करेगा। इस काम के लिए सीएसजेएमयू कैंपस के दीनदयाल शोध केंद्र में न्यू सेशन से कर्मकांड और ज्योतिर्विज्ञान में कोर्स स्टार्ट हो रहे हैैं। कर्मकांड में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स चलेगा। जबकि ज्योतिर्विज्ञान मेें मास्टर डिग्री और सर्टिफिकेट कोर्स चलाए जाएंगे। कोर्स पूरा होने के बाद इन कोर्सों में एडमिशन के लिए आपको सीएसजेएमयू की वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन के जरिए डब्ल्यूआरएन नंबर जेनरेट कराना होगा। कोर्स को चलाने के लिए कंटेट आदि को तैयार कर लिया गया है। मास्टर डिग्री के लिए ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है। उसके अलावा सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स में 12वीं पास को एडमिशन मिलेगा।

कैंपस में मंदिर में होंगे प्रैक्टिकल
कर्मकांड वाले कोर्स में एडमिशन के बाद आपको प्रैक्टिकल के लिए कहीं बाहर नहीं जाना होगा। कैंपस में बने मंदिर में आपके प्रैक्टिकल कराए जाएंगे। इस कोर्स में आपको जन्म से लेकर मृत्यु तक के कर्मकांड, धार्मिक आयोजनों के समय होने वाली पूजा की विधियां, मंत्र, नवरात्रि, सावन, दीपावली, पितृपक्ष समेत कई मौकों पर होने वाली पूजा की विधियों को बताया जाएगा। इसके अलावा कोर्स के दौरान रामायण और गीता को पढ़ाकर उसका अर्थ भी बताया जाएगा।

ज्योतिर्विज्ञान में सीखाएंगे ग्रहों की चाल पढऩा
ज्योतिर्विज्ञान वाले कोर्स में स्टूडेंट्स को ग्रहों की चाल पढऩा सिखाया जाएगा। दीनदयाल शोध केंद्र के उपनिदेशक डॉ विशाल शर्मा ने बताया कि कुंडली में ग्रहों की चाल के आधार पर ज्योतिष भविष्यवाणी करते हैैं। ग्रहों की चाल को पढऩा एक गणित है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को ग्रहों की चाल को समझने और पढऩे का गणित सिखाया जाएगा।

कोर्स करने के बाद यह मौके देंगे रोजगार
ज्योतिर्विज्ञान और कर्मकांड का कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को स्वरोजगार के साथ साथ सरकारी विभागों में भी रोजगार के मौके मिलेंगे। कर्मकांड का कोर्स करने वालों को सेना समेत कई सरकारी विभागों में धर्माचार्य के पद पर नौकरी मिल सकती है। इसके अलावा वह फ्रीलांस काम करके भी धनोपार्जन कर सकते हैैं। वहीं ज्योतिर्विज्ञान का कोर्स करने वाले हस्तरेखा और कुंडली देखकर स्वरोजगार शुरु कर सकते हैैं।

कोर्स समय फीस योग्यता

एमए ज्योतिर्विज्ञान दो साल 7000 सालाना ग्रेजुएशन

सर्टिफिकेट ज्योतिर्विज्ञान 6 महीने 25000 12वीं पास
डिप्लोमा इन कर्मकांड एक साल 5000 12वीं पास

सर्टिफिकेट इन कर्मकांड 6 महीने 2500 12वीं पास




न्यू सेशन से ज्योतिर्विज्ञान और कर्मकांड पर कोर्स स्टार्ट किया जा रहा है। इसमें पढ़ाने के लिए यूनिवर्सिटी के अलावा इन क्षेत्रों में प्रकांड विद्धानों को बुलाया जाएगा। कुछ सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन आए हैैं।
प्रो सुधीर कुमार अवस्थी, प्रोवीसी, सीएसजेएमयू