कानपुर (ब्यूरो) न्यू पॉलिसी के अंतर्गत अब स्टूडेंट्स को क्लासरूम में टीचिंग के साथ-साथ स्पोट्र्स में भी अव्वल आने के ्लिए मोटिवेट किया जाएगा। स्पोट््र्स में रुचि रखने वाले सभी स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी की क्रीडा समिति बेस्ट अपारच्युनिटी अवेलेबल कराएगी। इस मौके पर प्रो वीसी प्रो। सुधीर कुमार अवस्थी, रजिस्ट्रार डॉ। अनिल कुमार यादव, डायरेक्टर सीडीसी प्रो आरके द्विवेदी, डीएसडब्लू प्रो। नीरज सिंह, फिजिकल एजुकेशन एचओडी डॉ। आशीष कुमार दुबे और डिप्टी डायरेक्टर स्पोट्र्स मुद्रिका पाठक आदि मौजूद रहे।
समिति को किया गया भंग
वीसी प्रो। विनय कुमार पाठक ने बीते दिनों नई क्रीडा समिति का गठन कर डॉ। आशीष कुमार कटियार को सेकेट्री बनाया था। दो संयुक्त सचिव डॉ। दीपाली निगम, प्रो। सुशील कुमार शुक्ला को भी समिति में नामित किया गया था। ट्यूजडे को समिति की मीटिंग में शारीरिक शिक्षा एवं मनोरजंन स्थायी समिति को भंग कर न्यू स्पोट्र्स पॉलिसी को मंजूरी दी गई है।
मिलेंगी यह फैसिलिटी
न्यू स्पोट्र्स पॉलिसी के तहत स्पोट्र्स में मेडल पाने वाले स्टूडेंट्स को फ्री एजुकेशन, हॉस्टल और डाइट दी जाएगी। इसके अलावा पॉलिसी में स्पोट्र्स पर्सन का फीडबैक, गवर्निंग बॉडी, तकनीकी समितियों का गठन, जिम्मेदार अधिकारियों के कामकाज की रूपरेखा आदि को सम्मिलित किया गया है।