- करीब 15 साल बाद सीएसजेएमयू का स्वीमिंग पूल बनकर तैयार, गर्ल्स व ब्वॉयज के लिए अलग अलग स्लाट में स्वीमिंग सीखने का अरेजमेंट
KANPUR: सीएसजेएमयू के स्टूडेंट्स को अब कैंपस में स्वीमिंग सीखने का पूरा मौका मिलेगा। इसके लिए स्वीमिंग पूल ' फनस्ट्रोक' बन कर तैयार हो गया है। इस पूल को बनने में करीब 15 साल लग गए। इयर 2012 में करीब करीब बन गया था लेकिन नार्म्स को लेकर पेंच फंस गया था, लेकिन अब वीसी ने पहल करके इसे कम्पलीट करा दिया है। 11 सितंबर को गवर्नर आनंदीबेन पटेल पूल का इनॉग्रेशन करने आ रही हैं। पूल में गर्ल्स व ब्वॉयज दोनों स्वीमिंग सीख सकेंगे।
आउटसाइडर को भी पूल में एंट्री
सीएसजेएमयू के हेल्थ डिपार्टमेंट के हेड डॉ। आरपी सिंह ने बताया कि फनस्ट्रोक रेडी हो गया है। सुबह व शाम को 45-45 मिनट के तीन स्लाट बनाए गए हैं, जिसमें स्वीमिंग कराई जाएगी। गर्ल्स व ब्वॉयज के लिए अलग-अलग कोच रखा जा रहा है। आउटसाइडर को भी पूल में एंट्री मिल सकेगी, लेकिन इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना होगा। फिजिकल एजूकेशन डिपार्टमेंट में फनस्ट््रोक से रिलेटेड इन्फॉर्मेशन सुबह 11 से शाम 3 बजे तक ली जा सकती हैं।
फनस्ट्रोक के नार्म्स
- स्वीमिंग पूल में एंट््री सिर्फ मेंबर को ही दी जाएगी
- विदाउट आई कार्ड किसी मेंबर को एंट्री नहीं मिलेगी
- 7 से 12 साल के बच्चों को पेरेंट्स के साथ आना होगा
- स्वीमिंग पूल में स्वीमिंग ड्रेस के अलावा अदर ड्रेस नहीं
- लंबे बाल वाले ब्वॉयज व गर्ल्स को कैप लगाना कम्पलसरी
- लाइफ प्रोटेक्शन का फॉलो न करने वालों को पूल में परमीशन नहीं
- स्वीमिंग पूल में उतरने से पहले मेंबर को बाथ करना होगा
- ट््रेनर की बिना परमीशन के पूल में कूदना प्रतिबंधित है
माॅर्निग स्लाट
फर्स्ट 6.00 - 6.45 एएम
सेकेंड 7.00 - 7.45 एएम
थर्ड 8.00 - 8.45 एएम
ईवनिंग स्लाट
फर्स्ट 3.30 -4.15 पीएम
सेकेंड 4.30 - 5.15 पीएम
थर्ड 5.30 - 6.15 पीएम
'' काफी इंतजार के बाद फनस्ट्रोक बनकर तैयार हो गया है। अब 11 सिंतबर के बाद स्टूडेंट्स कैंपस में स्वीमिंग का लुत्फ उठाएंगे। फीस का स्ट््रक्चर चंद दिनों में ही फाइनल कर दिया जाएगा।
डॉ विनोद कुमार सिंह, रजिस्ट्रार सीएसजेएमयू