- स्कूल ऑफ लैंग्वेजेस पर सीएसजेएम यूनिवर्सिटी की वर्क काउंसिल ने लगाई मुहर, प्रो। संजय स्वर्णकार होंगे डायरेक्टर
- स्टूडेंट इंग्लिश, जर्मन, फ्रेंच, इटेलियन के अलावा बंगाली, गुजराती, उर्दू और पंजाबी में किसी एक की पढ़ाई भी करेंगे
KANPUR: डिग्री कॉलेज के स्टूडेंट्स को रीजनल और फॉरेन लैंग्वेज सीखनी होगी। दरअसल, ज्यादातर देखा गया है कि साधारण डिग्री लेकर कॉलेज से निकलने वाले स्टूडेंट्स को जॉब मिलने में परेशानी होती है। ग्रेजुएशन के दौरान वह इंग्लिश, जर्मन, फ्रेंच और इटेलियन के अलावा बंगाली, गुजराती, उर्दू और पंजाबी समेत किसी भी एक लैंग्वेज की पढ़ाई भी करेंगे। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने 'स्कूल आफ लैंग्वेजेस' का नया स्ट्रीम बनाया है। इस स्कूल का डायरेक्टर प्रो। संजय स्वर्णकार को बनाया गया है।
आर्ट स्ट्रीम में भी बदलाव
लैंग्वेज के लिए एक अलग स्ट्रीम बनाने के साथ आर्ट स्ट्रीम में भी बदलाव किया गया है। पहले आर्ट स्ट्रीम में ¨हदी, इंग्लिश, हिस्ट्री, भूगोल व इकॉनमी जैसे सब्जेक्ट आते थे। अब इस स्ट्रीम का नाम बदलकर 'स्कूल आफ आर्ट्स, ह्यूमैनिटी एंड सोशल साइंस' रख दिया गया है। इसमें आर्ट स्ट्रीम के सब्जेक्ट के अलावा जर्नलिज्म, सोशल वर्क, इकॉनमी व सोशियोलॉजी डिपार्टमेंट आएंगे।
आठ सौ से अधिक कॉलेज
डीन एकेडमिक प्रो। अंशु यादव ने बताया कि स्टूडेंट्स के पास किसी भी कोर्स की केवल साधारण डिग्री नहीं होगी। सेशन 2021-22 से वह लैंग्वेज में भी एक्सपर्ट बन सकेंगे। इसके अलावा सभी फैकेल्टी में इस प्रकार का बदलाव किया गया है जिससे दो व दो अधिक डिपार्टमेंट आपस में तालमेल करके स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा दे सकें। यूनिवर्सिटी कैंपस में संचालित कोर्स के अलावा उससे एफिलिएटेड करीब आठ सौ से अधिक कालेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को इसका लाभ मिलेगा।
स्कूल व उसके पदाधिकारी
-लीगल स्टडीज : डायरेक्टर प्रो। विनय पाठक, एसि। डायरेक्टर प्रो। एएस भटनागर
-आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस : डायरेक्टर डॉ। संदीप सिंह व असि। डायरेक्टर डॉ। नियति, डा। जितेंद्र डबराल
-इंजीनिय¨रग एंड टेक्नोलाजी : डायरेक्टर डॉ। ब्रिष्टी मित्रा, असि। डायरेक्टर डॉ। रामेंद्र सिंह निरंजन व डॉ। आलोक कुमार
-फाइन आर्ट एंड परफॉर्मिंग आर्ट : निदेशक डॉ। बृजेश स्वरूप कटियार
-बिजनेस मैनेजमेंट : डायरेक्टर प्रो। अंशु यादव, असि। डायरेक्टर डॉ। सुदेश कुमार श्रीवास्तव
-हेल्थ साइंसेज : डायरेक्टर डॉ। प्रवीण कटियार, असि। डायरेक्टर डॉ। दिग्विजय शर्मा
-फार्मास्यूटिकल साइंस : डायरेक्टर डॉ। निशा शर्मा, असि। डायरेक्टर डॉ। ए राजेंद्रियन
-स्कूल ऑफ साइंसेज : डायरेक्टर प्रो। नंदलाल, असि। डायरेक्टर डॉ। बीपी सिंह व डॉ। शिल्पा कायस्थ
-टीचर एजूकेशन: डायरेक्टर प्रो। मुनेश कुमार व असि। डायरेक्टर डॉ। आरपी सिंह व डॉ। रश्मि गोरे
-स्कूल आफ लैंग्वेजेस: डायरेक्टर डॉ। संजय स्वर्णकार, असि। डायरेक्टर डॉ। रिचा वर्मा