कानपुर(ब्यूरो)। कोरोना संक्रमण और इलेक्शंस की वजह से सीएसजेएम यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन एक फरवरी से होने वाले अलग अलग कोर्सेस के सेमेस्टर एग्जाम्स कैंसिल कर दिए हैं। सिर्फ एमबीबीएस व बीडीएस कोर्स के एग्जाम ही एक और तीन फरवरी से होंगे। वहीं बाकी एग्जाम अब 25 फरवरी से होंगे। टयूजडे को एग्जामिनेशन कमेटी की इमरजेंसी ऑनलाइन मीटिंग में यह फैसला हुआ। साथ ही तय हुआ कि 28 जनवरी से सेकेंड सेमेस्टर की पढ़ाई आनलाइन होगी।
इन कोर्सेस के एग्जाम हुए कैंसिल-
बीए, बीएससी, बीकाम, बीलिब, एमलिब, बीबीए, बीसीए, एमबीए
एमबीबीएस, बीडीएस के निर्धारित समय पर
दो दिन पहले कालेजों के प्रिंसिपल्स ने टीचर्स की डयूटी इलेक्शन में लगाने और कोरोना संक्रमण की वजह से एग्जाम कराने में असमर्थता जाहिर की थी। टयूजडे को वीसी प्रो। विनय पाठक की अध्यक्षता में फिर आनलाइन बैठक की गई.इसमें एक फरवरी से प्रपोज्ड एग्जामिनेशन शेडयूल कैंसिल कर दिया गया। रजिस्ट्रार डा। अनिल कुमार यादव ने बताया कि एमबीबीएस व बीडीएस कोर्सों की परीक्षाएं निर्धारित डेट पर ए और तीन फरवरी से ही होंगी.अन्य कोर्सों के एग्जाम कैंसिल कर दिए गए हैं। यह एग्जाम अब 25 फरवरी से होंंगे।