- यूनिवर्सिटी के हर डिपार्टमेंट में लगेंगी पैडल सैनिटाइजेशन

-15 मई तक कैंपस के हर डिपार्टमेंट में यह मशीनें लगा दी जाएंगी

नंबर गेम

- 100 पैडल सैनिटाइजेशन मशीन तैयार की सीएसजेएम यूनिविर्सिटी ने

- 700 रुपए आ रहा खर्च एक मशीन को तैयार करने में, 3 लीटर सैनिटाइजर भरा रहेगा

KANPUR: कोविड 19 से लड़ने को सीएसजेएम यूनिवर्सिटी पूरी तरह से तैयार है। कोरोना की चपेट में और कर्मचारी न आए इसलिए यूनिवर्सिटी में 100 पैडल सैनिटाइजेशन मशीन तैयार कराई जा रही हैं। ये यूनिवर्सिटी कैंपस स्थित सभी डिपार्टमेंट में लगाई जाएंगी। प्रशासनिक भवन में ज्यादा लोगों की आवाजाही होती है। इसे ध्यान में रखते हुए हर तल पर यह मशीनें लगेंगी। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से 15 मई तक कैंपस के हर डिपार्टमेंट में यह मशीनें लगा दी जाएंगी।

तीन लीटर सैनिटाइजर की कैपेसिटी

इन मशीनों को तैयार करने वाले केमिकल इंजीनिय¨रग डिपार्टमेंट के एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ। प्रवीण भाई पटेल ने बताया कि एक मशीन को तैयार करने में 700 रुपए का खर्च आ रहा है। इस मशीन में एक पैडल, एक स्टैंड के सहारे लगा रहेगा। स्टैंड पर ही एक से तीन लीटर की कैपेसिटी वाली बॉटल लगाई जा रही है, जिसमें सैनिटाइजर रहेगा।

कैसे काम करती है यह मशीन

- पैडल पर पैर रखते ही, सैनिटाइजर फ्यूम्स (बहुत महीन बूंदें) के रूप में हाथों में आ जाएगा।

- जिससे कोई भी अपने हाथों को आसानी से सैनिटाइज कर लेगा।

- इस काम में उनकी मदद हेड मैकेनिकल रामेंद्र सिंह व वर्कशॉप के 10 कर्मी कर रहे हैं।

लगातार कराया जा रहा सैनिटाइजेशन

यूनिवर्सिटी कैंपस में सैनिटाइजेशन का काम लगातार कराया जा रहा है। यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रभारी प्रो। संजय स्वर्णकार ने बताया कि यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर सेंटर, गेस्ट हाउस, टीचर्स और कर्मियों के आवासीय कैंपस और प्रशासनिक भवन और अन्य जगहों को सैनिटाइज करा दिया गया।