-यूनिवर्सिटी प्रशासन ने स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन क्लासेस की तैयारी शुरू की, सीएसजेएमयू कैम्पस में रिकॉर्ड किए जा रहे हैं लेक्चर
-संबद्ध कॉलेजों की हेल्प के लिए टेक्निकल सेल का भी गठन, शासन के आदेश के मुताबिक 5 अगस्त से होगा लेक्चर का प्रसारण
KANPUR: सीएसजेएम यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड डिग्री कॉलेज के स्टूडेंट्स की क्लासेस अब कॉलेजों की लापरवाही के कारण नहीं मिस होगी। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उनके पढ़ने के लिए टेक्निकल सेल बना दिया है। यह टेक्निकल सेल यूनिवर्सिटी कैम्पस में संचालित बीटेक, एमबीए, बीबीए, फार्मेसी व हेल्थ साइंस समेत अन्य कोर्स के साथ डिग्री कॉलेज में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कराने में उनकी सहायता करेगी।
वेबसाइट के जरिए पहुंचेंगे
शहर के डिग्री कॉलेजों में एडिमशन प्रॉसेस शुरू हो चुका है। लेकिन, एडमिशन के बाद सबसे बड़ी चुनौती क्लासेस लगाने की है। कई डिग्री कॉलेजों के पास ऑनलाइन लेक्चर ब्राडकॉस्ट करने व उन्हें रिकॉर्ड करने की व्यवस्था नहीं है। ऐसी स्थिति में डिग्री कॉलेजों के असिस्टेंट प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर्स को लेक्चर रिकॉर्ड कराए जाने की व्यवस्था यूनिवर्सिटी प्रशासन कैम्पस में करेगा। इसके लिए टेक्निकल सेल योजना बना रहा है। ये लेक्चर न केवल यूनिवर्सिटी में रिकॉर्ड किए जा सकेंगे बल्कि यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के जरिए स्टूडेंट्स तक भी पहुंचेंगे। शहर में 20 से अधिक एडेड डिग्री कॉलेजों में 50 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं। इसके अलावा सेल्फ फाइनेंस के 700 से अधिक डिग्री कॉलेज भी संबद्ध हैं। इन कॉलेजों में भी ऑनलाइन स्टडी की योजना भी बनाई जा रही है।
----------
बनाया जा रहा शेड्यूल
शासन से आदेश के अनुसार चार अगस्त से ऑनलाइन लेक्चर का प्रसारण शुरू किया जाना है। यूनिवर्सिटी प्रशासन इसके लिए शेड्यूल तैयार कर रहा है। सभी टीचर्स को ये निर्देश दिए गए हैं कि पावर प्वाइंट से ऑनलाइन लेक्चर प्रसारित किए जाने की तैयारी कर लें। गूगल मीट अथवा उसके पैरलल प्लेटफार्म के जरिए यह लेक्चर प्रसारित हेांगे। यूनिवर्सिटी में गूगल क्लासरूम बना दिए जाएंगे जहां पर डिजिटली स्टूडेंट्स और टीचर्स आमने सामने होंगे।
----------
ऑनलाइन पढ़ाई के लिए तैयारी की जा रही है, लेकिन यह पढ़ाई का विकल्प नहीं है। इसके जरिए उच्च शिक्षण संस्थानों में पूरा कोर्स कवर करना मुश्किल है क्योंकि इसमें एक बड़ा व इंपॉटेंट पार्ट प्रैक्टिकल भी होता है। इसके अलावा टीचर्स की ट्रेनिंग भी एक बहुत बड़ी चुनौती है। स्टूडेंट्स को इससे जुड़ी सुविधाएं मुहैया कराना आसान नहीं होगा।
- डॉ। बीडी पांडेय, एचओडी इंग्लिश, पीपीएन डिग्री कॉलेज व कूटा अध्यक्ष
----
लॉकडाउन में यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन क्लासेस कराने का प्रारूप तैयार कर लिया है। नए सेशन के लिए कई टेक्निकल टूल्स के माध्यम से क्लासेस को और प्रभावी बनाया गया है। यूनिवर्सिटी कैम्पस में संचालित कोर्स के अलावा डिग्री कॉलेज के स्टूडेंट्स भी आसानी से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें, इसके लिए उनके लेक्चर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
- प्रो। नीलिमा गुप्ता, वीसी, सीएसजेएमयू