कानपुर (ब्यूरो)। अगर आप आर्ट साइड से स्टडी कर रहे है और आपको लाइफ साइंस, बायो, केमिस्ट्री या कंप्यूटर से जुड़ा कोर्स करने की इच्छा है तो अब सीएसजेएमयू ने स्टूडेंट्स की इस प्राब्लम को दूर करने का काम किया है। गर्मी के दिनों में सीएसजेएमयू ने शार्ट टर्म कोर्स और इंटर्नशिप प्रोग्राम्स को लांच किया है। इन प्रोग्राम्स में शामिल होकर इनका बेनीफिट लेने के लिए आपको सीएसजेएमयू कैंपस आकर डिपार्टमेंट में कांटैक्ट करना होगा या फिर रजिस्ट्रेशन फार्म को भरकर अपनी सीट को रिजर्व कराना होगा। सभी कोर्सों में सीटों और फीस को तय कर दिया गया है। यह प्रोग्राम्स सीएसजेएमयू कैंपस में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के लिए है। अधिक जानकारी के लिए सीएसजेएमयू की आफिशियल साइट पर विजिट कर सकते है।

यह होगा बेनीफिट
पढ़ाई करने के बाद अलग अलग विधाओं के शार्ट टर्म कोर्स आपको नौकरी दिलाने में सपोर्ट करेंगे। कंप्यूटर से जुड़े कोर्स आपको किसी आफिस आदि में नौकरी दिला सकते है। इसी प्रकार से अन्य कोर्सों की भी अपनी इंपार्टेंस है। इसके अलावा कोर्स के बाद इंटर्नशिप के लिए स्टूडेंट्स को अक्सर आफिसों के चक्कर काटने पड़ते है। सीएसजेएमयू की ओर से चलाया जाने वाला इंटर्नशिप प्रोग्राम स्टूडेंट्स की इस प्राब्लम को साल्व करता है। सभी शार्ट टर्म कोर्स और इंटर्नशिप प्रोग्राम सीएसजेएमयू कैंपस के डिपार्टमेंट्स में एक्सपर्ट की मेंटरशिप में चलेंगे। सभी कोर्सों को करने के बाद स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।

शार्ट टर्म कोर्स
लाइफ साइंस एंड बायोटेक्नोलॉजी
कोर्स का नाम सीटें फीस
एनालिसिस आफ बायोमॉलिक्यूल्स 30 1000
प्लांट टिशू कल्चर टेक्निक 15 1500
स्वाइल क्वालिटी एनालिसिस 30 500
माइक्रोबियल कल्चर टेक्निक 15 1000

डिपार्टमेंट: कंप्यूटर एप्लीकेशन
कोर्स का नाम सीटें फीस
डाटा एनालिटिक्स यूजिंग एक्सल 60 1000
बिग डाटा एनालिटिक्स यूजिंग हाडूप 50 2500
वेब डेवलपमेंट 30 1000
------------------------------
डिपार्टमेंट: यूनिवर्सिटी हॉबी क्लब
पायथन फार डाटा साइंस 30 1000
पर्सनैलिटी डेवलपमेंट 30 1000
----------------------------
केमिस्ट्री वाटर क्वालिटी पैरामीटर एनालिसिस 30 1000
स्कूल आफ लैग्वेजेज प्रिपरेशन आफ नेट इन इंग्लिश लिट्रेचर 50 3000

इंटर्नशिप प्रोग्राम
लाइफ साइंस एंड बायोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट
-------------------------
इंटर्नशिप डोमेन ड्यूरेशन सीटें फीस
माइक्रोबायोलाजी दो महीने 02 6000
बायोडिग्रेडेबल ड्रग डिलीवरी दो महीने 02 6000
बायोफिल्म कैरेक्टराइजेशन दो महीने 02 6000
एग्रीकल्चर माइक्रोबायोलॉजी दो महीने 02 6000
एनवायरमेंटल साइंसेज दो महीने 04 6000

यूनिवर्सिटी की ओर से समर शार्ट टर्म प्रोग्राम और इंटर्नशिप प्रोग्राम को लांच किया गया है। यह स्टूडेंट्स के लिए बेनीफिशियल है। इच्छुक स्टूडेंट्स को जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करा लेना चाहिए।
डॉ। विशाल शर्मा, मीडिया प्रभारी, सीएसजेएमयू