कानपुर (ब्यूरो) एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने बताया कि सीएसजेएमयू प्रशासन ने 10 जनवरी से एग्जाम कराने के लिए कहा है, लेकिन अब तक शेड्यूल नहीं जारी किया गया है। यही नहीं, एग्जाम सेंटर्स की भी अब तक सूची जारी नहीं की गई है। ऐन वक्त पर सेंटर्स की सूची व शेड्यूल जारी करने से परेशानी होगी। अगर एग्जाम से दो-तीन दिन पहले एडमिट कार्ड दिए गए तो गलतियों का निस्तारण कराने में स्टूडेंट्स को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने मांग की कि एडमिट कार्ड की त्रुटियों को ठीक करने के लिए यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स पर शुल्क न लगाए। इस मौके पर कोषाध्यक्ष डा। ब्रजेश भदौरिया, डा। मोहर ङ्क्षसह यादव, डा। नितिन वर्मा, डा। अनिल पोरवाल आदि रहे।
कालेजों से लिया ज्यादा शुल्क
पदाधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2021-22 में बीएड परीक्षा शुल्क 650 रुपये प्रति सेमेस्टर निर्धारित था, लेकिन 1300 रुपये लिए गए। बीए, बीएससी में 1000 रुपये लिए गए। सत्र 2022-23 में बीएड सेमेस्टर परीक्षा शुल्क 800 रुपये तय था, लेकिन विश्वविद्यालय ने 1370 रुपये लिए। बीए, बीएससी में 1220 रुपये लिया गया। उन्होंने शुल्क वापस करने की मांग की।
- अब तक जारी नहीं किया एग्जाम शेड्यूल
-एग्जाम सेंटर की सूची भी जारी नहीं की
-एन टाइम पर एडमिट कार्ड जारी करने में होती गड़बडिय़ां
-निस्तारण का भी नहीं मिल पाता है समय
-करीब 10 जिलों में फैला है सीएसजेएमयू का नेटवर्क
-सात लाख के करीब छात्र छात्राएं ले रहे शिक्षा
-एक हजार करीब कॉलेज सीएसजेएमयू से संबद्ध