कानपुर (ब्यूरो) यूनिवर्सिटी ने न्यू एजूकेशन पॉलिसी (एनईपी) के तहत बीए, बीससी, बीकॉम, बीबीए के प्रथम सेमेस्टर और सेमेस्टर कोर्सेज के बिलिब और एमलिब के फस्र्ट सेमेस्टर का एग्जाम शेड्यूल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट द्धह्लह्लश्च//222.ष्ह्यद्भद्वह्व.ड्डष्.द्बठ्ठ पर अपलोड कर दिया गया है।
आब्जर्वर कराएंगे एग्जाम
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एग्जाम को सख्ती से कराने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड की 20 टीमें गठित की हैं। इसके साथ ही कुछ आब्जर्वर लगाए हैं। जो गोपनीय तरीके से कॉलेजों की मॉनीटरिंग करेंगी। वहीं संदिग्ध कॉलेजों में आब्जर्वर बैठकर एग्जाम कराएंगे। वहां एग्जाम कराने के बाद कॉपियां साथ लेकर आएंगे। पिछले सालों में कई जगहों पर नकल के मामले आते रहे हैं। उन्हीं आधार पर टीमें लगाई गई हैं।
यूनिवर्सिटी से रहेगी कॉलेजों पर नजर
नकलविहीन एग्जाम कराने के लिए यूनिवर्सिटी ने सीसीटीवी कैमरे की गिनरानी यूनिवर्सिटी कैंपस से ही करने का इंतजाम किया है। हर कॉलेज के कैमरे यहां से कनेक्ट रहेंगे। यहां से हर कॉलेज की पल पल की मॉनीटनिंग की जाएगी। इसके लिए स्पेशल टीम लगाई गई है।
अधिकांश सेंटर अनुदानित कॉलेज
यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड कॉलेज कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, फर्रूखाबाद, कन्नौज, उन्नाव में हैं। बड़ी संख्या में अनुदानित कॉलेजों को एग्जाम सेंटर बनाया गया है। एग्जाम में एक लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे।
एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। नकलविहीन एग्जाम हो इसके लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। आब्जर्वर और फ्लाइंग स्क्वायड भी राउंड पर रहेेंगे।
डॉ। अनिल यादव, रजिस्ट्रार सीएसजेएमयू