कानपुर (ब्यूरो) कुलपति ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल से यूनिवर्सिटी में कार्बन उत्सर्जन को कम करके एयर पॉल्यूशन रोकने में मदद मिलेगी। शुरुआत में दो वाहन क्रय किए गए हैं। ये वाहन एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर 312 किलोमीटर तक चलेंगे।
सभी सुविधाएं हैं
एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड के वरिष्ठ अभियंता पंकज पांडेय ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहन ऊर्जा बचाने, कार्बन उत्सर्जन को कम करने और वायु की गुणवत्ता में सुधार करने में मददगार साबित होंगे। यह शून्य उत्सर्जन (जीरो एमिशन) वाहन हैं। इन वाहनों में एयर बैग, एबीडी, ईबीडी जैसे सभी सुरक्षा फीचर्स हैं। इनकी बैटरी 30.2 किलोवाट है। इस मौके पर फाइनेंस आफिसर पीएस चौधरी, रजिस्ट्रार डॉ। अनिल कुमार यादव, प्रो। सुधीर अवस्थी, प्रो.सुधांशु पांड्या, डॉ। प्रवीण पटेल, डॉ। विवेक सचान आदि मौजूद रहे।