कानपुर (ब्यूरो) निकाय चुनाव में 04 मई को फस्र्ट फेज और 11 मई को सेकेंड फेज की वोटिंग होनी है। वहीं 13 मई को काउंटिंग कर रिजल्ट जारी किया जाएगा। ऐसे में इन डेट्स में होने वाले एग्जाम को स्थगित करके न्यू डेट्स में कराया जाएगा। एग्जाम की न्यू डेट्स के लिए यूनिवर्सिटी में मंथन हो रहा है।
एग्जाम सेंटर भी बदलेेंगे
एग्जाम में ऐसे सेंटर जिनको चुनाव में यूज करने के लिए डिस्ट्रिक एडमिनिस्ट्रेशन ने एक्वायर किया है। उनको भी सेंटर लिस्ट से बदला जाएगा। कितने सेंटर्स चुनाव के लिए एक्वायर किए गए हैैं। उनका डाटा रेडी किया जा रहा है। उनके स्थान पर नए सेंटर्स बनाए जाएगा। सूत्रों ने बताया कि यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड कॉलेजों वाले डिस्ट्रिक्स में करीब 20 से ज्यादा सेंटरों में चेंजमेंट किया जाएगा।
चुनाव और परिणाम वाली डेट्स में जो एग्जाम हैं उनके लिए न्यू डेट्स जारी की जाएगी। जो कॉलेज चुनाव में यूज किए जाने हैैं। उनको भी सेंटर लिस्ट से बाहर किया जाएगा।
प्रो। सुधांशु पांड्या, एग्जाम कंट्रोलर, सीएसजेएमयू