कानपुर(ब्यूरो)। कानपुर मेट्रो के पहले कॉरीडोर पर तेजी से काम होने के बाद अब सेकेंड कॉरीडोर की भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं कंस्टक्शन वर्क शुरू करने से पहले सीएसए से बर्रा तक बनने वाले सेकेंड कॉरीडोर के लिए कुछ बदलाव भी किए गए हैं। अब इस रूट पर तीन अंडरग्र्राउंड और पांच एलीवेटेड स्टेशन होंगे। इस कॉरीडोर का पहला स्टेशन सीएसए अब अंडरग्र्राउंड की जगह एलीवेटेड बनेगा। इसकी डिजाइन बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इस तरह रावतपुर, काकादेव, डबल पुलिया अंडरग्र्राउंड स्टेशन रहेंगे। वहीं विजय नगर, सीटीआई, शास्त्री चौक, बर्रा आठ एलीवेटेड स्टेशन होंगे।
खर्च हो जाएगा कम
दरअसल पिछले दिनों यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन के एमडी सुशील कुमार सिटी आए थे। उन्होंने सेकेंड कॉरीडोर को लेकर निरीक्षण किया था। कंपनी बाग चौराहा पर निरीक्षण के दौरान, उन्होंने वहां एलीवेटेड स्टेशन बनाने की बात कही। इसके बाद ऑफिसर्स ने एलीवेटेड मेट्रो स्टेशन के हिसाब से डिजाइन पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए नवाबगंज स्थित कंपनी बाग चौराहा पर ड्रोन से वीडियोग्राफी कराई जा रही। इसका आकलन किया जा रहा है कि इसे कैसे बनाना है।
इस डिजाइन को पूरा करने के बाद ही सीएसए से बर्रा आठ वाले दूसरे कॉरीडोर का टेंडर जारी किया जाएगा। ऑफिसर्स के मुताबिक अंडरग्र्राउंड स्टेशन और रूट बनाना एलीवेटेड के मुकाबले काफी महंगा होता है। चार अंडरग्र्राउंड स्टेशन में से एक को एलीवेटेड बनने से खर्च काफी कम हो जाएगा। रावतपुर स्टेशन से पहले एलीवेटेड ट्रैक को अंडरग्र्राउंड कर दिया जाएगा।
पहले चार अंडरग्र्राउंड स्टेशन थे
पहले कारीडोर में बड़ा चौराहा से नयागंज के बीच अंडरग्र्राउंड मेट्रो दौड़ाने के लिए टनल बनाई जा रही है। वहीं ट्रांसपोर्ट नगर से नौबस्ता स्टेशन के बीच रूट पर तेजी से काम चल रहा है। सीएसए से बर्रा आठ वाले दूसरे कारिडोर पर काम शुरू नहीं हुआ है। मेट्रो ने काम शुरू करते समय इसमें सीएसए से डबल पुलिया तक चार स्टेशन अंडरग्राउंड और उसके बाद विजय नगर से बर्रा आठ तक के चार स्टेशन एलीवेटेड रखने की योजना बनाई थी। अब टेंडर जारी होने से पहले सीएसए स्टेशन की डिजाइन बदली जा रही है।
कॉरीडोर टू: सीएसए से बर्रा 8
8.9 किलोमीटर लंबा है मेट्रो का ये कॉरीडोर
8 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे सीएसए से बर्रा तक
5 स्टेशन एलीवेटेड बनाए जाएंगे इनमें से
3 स्टेशनों को अंडरग्राउंड बनाया जाएगा
-----------------
-अंडरग्राउंड स्टेशन
रावतपुर, काकादेव, डबल पुलिया
- एलीवेटेड स्टेशन
सीएसए, विजय नगर, सीटीआई, शास्त्री चौक, बर्रा आठ