कानपुर (ब्यूरो) यूपी में वाराणसी के बाद कानपुर ऐसा दूसरा शहर होगा, जहां क्रूज चलाया जाएगा। 24 दिसंबर से कानपुर क्लब बोट का संचालन शुरू कर दिया गया है। जिसके बाद से कानपुराइट्स में बोटिंग को लेकर काफी क्रेज देखेने को मिल रहा है। लोग दूर दराज से यहां बोटिंग को एंज्वॉय करने आ रहे हैं। ऐसे में अब बिठूर तक बोटिंग का फैसला किया गया है। इसके लिए गोवा से क्रूज को किराए पर लाने की तैयारी चल रही है। बिठूर तक सफर करीब डेढ़ घंटे में तय होगा। नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि इसको लेकर फरवरी में मीटिंग होगी। जिसमें फाइनल डिसिजन होगा।
कैंपिंग की होगी सुविधा
कानपुर बोट क्लब को वाटर एडवेंचर स्पोट्र्स का हब बनाने के साथ ही वाटर टूरिच्म का हब बनाने पर भी तेजी से काम किया जा रहा है। गंगा बैराज से बिठूर तक के रास्ते पर लोग क्रूज से उतर कर गंगा किनारे कैंम्पिंग भी कर सकेंगे। इसके लिए अधिकारियों की तरफ से जगह चिन्हित की जा रही है। अभी तक ऋषिकेश में गंगा किनारे लोग कैंपिंग का आनंद लेने के लिए जाते हैं।
शिकारा में कश्मीर वाली फीलिंग
वर्तमान में गंगा बोट राइड, स्पीड बोट और स्कूटर राइड चल रही है। बोट क्लब का संचालन करने वाले कंपनी मणिकर्णिका के अधिकारी सत्यम दुबे ने बताया कि पहले फेज में दो शिकारा बोट को तैयार किया जा रहा है। स्थानीय लोगों को रोजगार मिले, इसके लिए उनकी बोट को शिकारा बोट जैसा लुक दिया जा रहा है। बोट में ही खाने-पीने की सुविधा भी होगी। सर्दियों में गंगा के ऊपर कोहरा बहुत ज्यादा होता है, ऐसे में सर्दियों में शिकारा बोट में बोटिंग कश्मीर जैसा एहसास मिलेगा।
टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
बिठूर में ब्रह्माखूटी होने के साथ मां सीता के प्रवास को लेकर यहां की एक अलग पहचान है। पुराणों के मुताबिक, बिठूर को मां सीता के प्रवास के लिए जाना जाता है। यहां सीता रसोई, लवकुश आश्रम, सीता कुंड, स्वर्ण सीढ़ी सहित कई ऐसी प्राचीन स्मृतियां आज भी मौजूद हैं। यूपी में टूरिज्म के नक्शे पर बिठूर को तेजी से डेवलप किया जा रहा है। ऐसे में कानपुर से बिठूर तक बोटिंग शुरू होने से कानपुर जिले में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।
फैक्ट फाइल
24 दिसंबर से शुरू हुआ बोट क्लब का संचालन
1.30 घंटे में क्रूज से बिठूर तक सफर होगा पूरा
2023 फरवरी को क्रूज को शुरू करने की प्लानिंग
2 महीने बाद होने वाल बैठक में लगेगी मुहर
7 किलोमीटर गंगा बैराज से बिठूर की दूरी
यह भी जाने
बिठूर तक बोटिंग से टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
यूपी में क्रूज सुविधा वाला कानपुर होगा दूसरा शहर
मणिकर्णिका कंपनी बना रही है दो शिकारा बोट
क्रूज को गोवा से लाने की चल रही है तैयारी
कोट
गंगा बैराज बोट क्लब से बिठूर तक क्रूज भी चलाने की तैयारी है। यूपी में वाराणसी के बाद कानपुर दूसरा शहर होगा, जहां क्रूज चलाया जाएगा। संभावना है कि फरवरी में लोग गंगा पर क्रूज में बिठूर तक सफर कर सकेंगे। कमिश्नर की अध्यक्षता में होने वाली अगली बैठक में इसे लेकर अंतिम मुहर लगाई जाएगी।
नीरज श्रीवास्तव,
कोट
बोट क्लब में बोटिंग को बढ़ावा देने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए कंपनी की तरफ से दो शिकारा बोट को तैयार किया जा रहा है। बोटिंग करने वालों के लिए कानपुर बोट क्लब एक अच्छा स्पॉट है। इस बोट में सफर करने से श्रीनगर डल झील में होने का एहसास होगा। जल्द ही इसे धरातल पर उतारा जाएगा।
सत्यम दुबे, मणिकर्णिका कंपनी