कानपुर (ब्यूरो) मीटिंग में एडीजी जोन, पुलिस आयुक्त विजय ङ्क्षसह मीना, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी, एसपी आउटर अजीत कुमार सिन्हा, डीसीपी मुख्यालय संजीव त्यागी, डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार, डीसीपी ट्रैफिक संकल्प कुमार, डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल मौजद रहे। एडीजी जोन ने बताया कि डीजीपी ने मतदान के बाद बने हालात को लेकर समीक्षा की। पूछा कहीं किसी प्रकार का तनाव तो नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव बाद अपराध का ग्राफ बढ़ सकता है, इसलिए सतर्क रहें। हाल के दिनों में इंटरनेट मीडिया पर अफवाह की घटनाएं बढऩे को उन्होंने बेहद गंभीर मानते हुए आदेश दिया कि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। समीक्षा बैठक के बाद डीजीपी व्यक्तिगत कार्यक्रम में भी शामिल हुए।