कानपुर (ब्यूरो) बुधवार को घाटमपुर एसडीएम अमित गुप्ता जांच करने बरनाव की वृहद गोशाला पहुंचे तो यहां पर एसडीएम के सामने ग्राम प्रधान पति सुरेश सिंह सेंगर ने सचिव पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सचिव ने एसडीएम को बताया कि लगभग पांच महीने से ग्राम प्रधान पति सुरेश सिंह यहां पर लगे सोलर पैनल का एक बैट्रा खोलकर अपने साथ ले गए हैं। इससे गोशाला में रात्रि में अंधेरा पड़ा रहता है। मामले में पातरा बीडीओ प्रवीना शुक्ला ने बताया कि दोनों के बीच अनबन चल रही है, जांच में दोनों की लापरवाही मिली है। रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को भेजी है।
सचिव ने लगाया भगाने का आरोप
बरनाव ग्राम पंचायत की सचिव जय प्रकाश ने बरनाव ग्राम प्रधान पति पर गोशाला से भगाने का आरोप लगाया है। सचिव का कहना है कि प्रधान पति उनसे गलत पेमेंट कराने के लिए दबाव बना रहे हैं। फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। मामले मे पतारा बीडीओ प्रवीना शुक्ला का कहना है कि मुझे जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो कार्रवाई की जाएगी।
तिरपाल लगाने के दिए निर्देश
एसडीएम अमित गुप्ता ने यहां पर मौजूद एडीओ पंचायत विनोद कुमार झा से गोशाला में तिरपाल लगवाने के लिए निर्देशित किया। यहां कुल-367 गोवंश हंै। 16 गोंवंश में टैग नहीं लगे थे, जिस पर डॉक्टरों ने बताया कि अभी नए आए हैं, टैग लगाए जायेंगे। एसडीएम ने बीमार गौवंशों को देखा जिनके समुचित उपचार के लिए पशु चिकित्साधीक्षक को निर्देशित किया। आज यहां मौके पर 9 गोवंश बीमार मिले हैं। घाटमपुर एसडीएम अमित गुप्ता ने बताया कि ग्राम प्रधान और सचिव के बीच अनबन चल रही है। जांच में दोनों की लापरवाही सामने आई है। जांच रिपोर्ट कानपुर डीएम को भेजी है।