- कोरोना की रफ्तार तेज होने से सिटी के प्रमुख कोविड हॉस्पिटल्स में बेड कैपेसिटी फुल होने के करीब

-एक्टिव केस बढ़ने के साथ ही भर्ती होने में आ रही मुश्किलें, सबसे ज्यादा दिक्कत क्रिटिकल पेशेंट्स के लिए

KANPUR: सिटी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होने से कोविड हॉस्पिटल्स में बेड फुल होने की स्थितियां बन रही हैं। खास तौर से क्रिटिकल पेशेंट्स को ट्रीटमेंट में प्रॉब्लम फेस करनी पड़ रही है। क्योंकि सिटी में लेवल-3 स्तर की केवल एक ही फैसेलिटी है। हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी बेड कैपेसिटी बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। शताब्दी नगर स्थित केडीए ड्रीम्स में लेवल-1 का कोविड हॉस्पिटल बनाया जाएगा। वहीं होम आइसोलेशन का नियम आने के बाद से कोविड हॉस्पिटल्स में एसिम्टोमेटिक पेशेंट्स का लोड कुछ कम हो जाएगा। साथ ही लगातार कई प्राइवेट सेक्टर के हॉस्पिटल्स से भी बातचीत चल रही है।

केवल एक एल-3 फैसिलिटी

यूपी में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें कानपुर में ही हो रही हैं। इस बीच क्रिटिकल कोविड पेशेंट्स के ट्रीटमेंट के लिए सिर्फ एक लेवल-3 फैसेलिटी वाले एलएलआर हॉस्पिटल पर काफी ज्यादा लोड है। इस बीच लगातार पैरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टर्स के कोरोना संक्रमित होने से प्रॉब्लम और ज्यादा बढ़ गई है। मौतों का आंकड़ा कम हो सके इसके लिए सीएमओ और मेडिकल कॉलेज प्रशासन के बीच बातचीत हुई। जिसके बाद वेंटीलेटर और बेड कैपेसिटी बढ़ाने पर सहमति बनी है।

---------------

कोविड हॉस्पिटल में बेड की स्थिति

हॉस्पिटल- कुल बेड- बेड ऑक्यूपाइड

एल-3

हैलट हॉस्पिटल-200- 176

एल-2

कांशीराम हॉस्पिटल- 95- 58

रामा मेडिकल कॉलेज-375-117

एल-1

ईएसआई जाजमऊ-60-65

रामा मेडिकल कॉलेज-400-156

नारायणा मेडिकल कालेज-250-231

बीमा हॉस्पिटल पांडू नगर -50-

बीमा हॉस्पिटल सर्वोदय नगर-50-

------------

प्राइवेट सेक्टर

एसपीएम हॉस्पिटल-100-37

जीटीबी हॉस्पिटल-50- 41

नारायणा मेडिकल कॉलेज-260-

----------

वर्जन-

एक्टिव केस बढ़ने से कोविड हॉस्पिटल्स में पेशेंट्स बढ़े हैं। उसी हिसाब से हम बेड की क्षमता बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। होम आइसोलेशन की सुविधा संक्रमितों को कैसे मिले, इसके भी इंतजाम किए जा रहे हैं। कई कोविड हॉस्पिटल्स में अभी भी काफी बेड उपलब्ध हैं।

- डॉ.अनिल कुमार मिश्र, सीएमओ कानपुर नगर