- कोरोना संक्रमण में कमी के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट ने तीन सरकारी अस्पतालों के कोविड हॉस्पिटल का स्टेटस खत्म किया
KANPUR: सिटी में कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के बीच इसके इलाज के लिए तैयार किए गए कई हॉस्पिटल्स में अब सामान्य मरीजों को इलाज मिलने लगेगा। हेल्थ डिपार्टमेंट ने तीन प्रमुख सरकारी अस्पतालों के कोविड अस्पताल के स्टेटस को खत्म कर दिया है। जाजमऊ स्थित ईएसआई हॉस्पिटल, कांशीराम अस्पताल और सरसौल सीएचसी में 3 फरवरी से सामान्य मरीजों को इलाज मिलने लगेगा। हांलाकि जरूरत पड़ने पर 5 दिन पहले पूर्व सूचना देकर इन्हें दोबारा कोविड अस्पताल बनाया जा सकता है।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में कोविड ट्रीटमेंट की लेवल-3 फैसेलिटी अभी चलती रहेगी। एडी हेल्थ डॉ.जीके मिश्र ने जानकारी दी कि कांशीराम अस्पताल, जाजमऊ ईएसआई हॉस्पिटल को लेवल-2 के कोविड अस्पताल का दर्जा था। जिसे अब खत्म कर दिया गया है। इसके अलावा सरसौल सीएचसी के भी एल-1 स्तर के कोविड हॉस्पिटल का दर्जा खत्म कर दिया गया है। इसके अलावा सेवन एयरफोर्स हॉस्पिटल का भी लेवल-2 कोविड हॉस्पिटल का स्टेटस खत्म कर दिया गया है। इन सभी अस्पतालों में अब ठीक से सेनेटाइजेशन कराया जाएगा। जिसके बाद इनमें नॉन कोविड पेशेंट्स का ट्रीटमेंट शुरू होगा।
प्राइवेट कोविड अस्पताल भी
एडी हेल्थ डॉ.जीके मिश्र ने जानकारी दी कि शहर में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार कम हो रहा है। ऐसे में सरकारी अस्पतालों में नॉन कोविड ट्रीटमेंट शुरू करने को लेकर शासन से जो आदेश आया था उसे तामील कराया गया है। शहर के प्राइवेट कोविड अस्पतालों को लेकर डीएम फैसला लेंगे। वह सीएमओ की सलाह के आधार पर वह प्राइवेट कोविड अस्पतालों के स्टेटस पर भी फैसला ले सकते हैं। डॉ.मिश्र ने जानकारी दी कि शहर में हेल्थ वर्कर्स का कोविड वैक्सीनेशन चल रहा है। 15 फरवरी से हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई जाने लगेगी। इसके बाद कोरोना संक्रमितों के इलाज में लगे डॉक्टर्स और कर्मचारियों के लिए 15 दिनों के एक्टिव क्वारंटीन की व्यवस्था भी खत्म हो जाएगी।
--------------------
कोरोना अपडेट-
11 नए संक्रमित मिले,13 रिकवर
सिटी में मंडे को कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले मिले। हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से जारी की जाने वाली डेली रिपोर्ट के मुताबिक सिटी में कोरोना संक्रमण को 13 पेशेंट्स ने होम आइसोलेशन में मात दे दी। अब तक 31880 पेशेंट्स इस बीमारी से ठीक हो चुके है। सिटी में मंडे को 160 एक्टिव केसेस थे। जबकि 2,526 लोगों की कोरोना संक्रमण की एंटीजेन रैपिड कार्ड, आरटीपीसीआर और ट्रू नॉट मशीन से जांच की गई।