-लेवल-2 कोविड-19 अस्पताल तैयार किया जाएगा रामा मेडिकल कालेज में, प्रशासन ने किया टेकओवर

-फिलहाल यहां 22 वेंटीलेटर के अलावा 160 बेड के क्वारन्टीन की भी कैपेसिटी,

KANPUR: एलएलआर हॉस्पिटल, कांशीराम के बाद अब मंधना स्थित रामा मेडिकल कॉलेज में भी कोविड-19 हॉस्पिटल तैयार किया जाएगा। एपिडेमिक एक्ट 1897 और महामारी रेग्युलेशंस 2020 के तहत जिला प्रशासन की ओर से मंधना स्थित रामा मेडिकल कालेज को प्रशासन ने टेकओवर भी कर लिया है। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए। टेकओवर किया जाने वाला यह पहला प्राइवेट संस्थान है। डीएम डॉ.ब्रह्मादेव राम तिवारी की ओर से इस बाबत फ्राईडे को आदेश भी जारी कर दिए गए। अस्पताल में फैकल्टी और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए संस्थान के डायरेक्टर से कहा गया है।

पीपीई किट और मास्क उपलब्ध कराएं

फ्राईडे को इस बाबत तैयारियों का डीएम डॉ.ब्रह्मादेव राम तिवारी, डीआईजी अनंत देव और सीएमओ डॉ.अशोक शुक्ला ने जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने कहा कि अस्पताल में स्टाफ की ट्रेनिंग के साथ पीपीई किट और मास्क उपलब्ध कराए जाएं। इसके अलावा जो संदिग्ध लोग क्वारन्टीन पर रखे गए हैं। उन्हें खाने-पीने की चीजों की दिक्कत न हो यह भी सुनिश्चित करें। वहीं कमिश्नर सुधीर एम बोबडे ने भी मेडिकल कॉलेज में तैयारियों का निरीक्षण किया। रामा मेडिकल कालेज में लेवल-2 के स्तर के कोविड-19 अस्पताल को तैयार किया जाएगा। रामा यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर पोसन लाल के मुताबिक यहां हमारे पास 22 वेंटीलेटर्स हैं। इसके अलावा अभी 160 बेड के क्वारानटीन की भी क्षमता है।