- स्वरूप नगर स्थित बालिका गृह में फिर 13 लड़कियां कोरोना वायरस से संक्रमित

- स्वास्थ्य विभाग ने 136 लड़कियों की कराई थी जांच, 11 लड़कियां और 2 बच्चियां पॉजिटिव

<- स्वरूप नगर स्थित बालिका गृह में फिर क्फ् लड़कियां कोरोना वायरस से संक्रमित

- स्वास्थ्य विभाग ने क्फ्म् लड़कियों की कराई थी जांच, क्क् लड़कियां और ख् बच्चियां पॉजिटिव

kanpur@inext.co.in

KANPUR: kanpur@inext.co.in

KANPUR: सिटी में कोरोना वायरस का प्रकोप फिर से अलग अलग जगहों पर तेज हो गया है। आईआईटी और जिला जेल के बाद मंडे को स्वरूप नगर स्थित बाल गृह (बालिका) में 2 बच्चों समेत 13 किशोरियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से यहां फोकस सैंपलिंग की कराई गई थी। जिसमें 136 लड़कियों और कर्मचारियों के सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब भेजे गए थे।

पहले भी फैल चुका संक्रमण

राजकीय बाल गृह <सिटी में कोरोना वायरस का प्रकोप फिर से अलग अलग जगहों पर तेज हो गया है। आईआईटी और जिला जेल के बाद मंडे को स्वरूप नगर स्थित बाल गृह (बालिका) में ख् बच्चों समेत क्फ् किशोरियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से यहां फोकस सैंपलिंग की कराई गई थी। जिसमें क्फ्म् लड़कियों और कर्मचारियों के सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब भेजे गए थे।

पहले भी फैल चुका संक्रमण

राजकीय बाल गृह ((बालिका<बालिका) ) में कोरोना संक्रमण पिछले साल भी फैला था। तब बाल गृह के अलावा संवासिनी गृह में भी दर्जनों संवासिनी कोरोना संक्रमित पाई गई थी। वहीं अब जब शहर में दोबारा कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ा है तब बाल गृह में एक दर्जन से ज्यादा में कोरोना संक्रमण मिलने से एडमिनिस्ट्रेशन चिंता में है। सीएमओ डॉ.अनिल मिश्र ने जानकारी दी कि शासन के निर्देशों पर एयरपोर्ट,रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर सैंपलिंग बढ़ाई गई है। लगातार फोकस सैंपलिंग भी कराई जा रही है।

8म्8 में क्9 पॉजिटिव

सीएमओ के मुताबिक बाल संरक्षण गृह (बालिका) से किशोरियों और वहां रहने वाले बच्चों की जांच कराई गई थी। उनके सैंपल मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी विभाग की कोविड लैब भेजे गए थे। जिनकी देर रात को रिपोर्ट आई। 8म्8 सैंपलों की जांच में क्9 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें क्फ् अकेले बाल संरक्षण गृह से हैं।

'' सभी संक्रमित लड़कियों को क्वारंटीन किया गया है। उनका इलाज चल रहा है। इसके अलावा कांटेक्ट ट्रेसिंग कर उनके संपर्क में आए और लोगों की भी जांच कराई जाएगी। बाल गृह को पूरी तरह से सेनेटाइज भी कराया जा रहा है.''

उर्मिला गुप्ता, सुपरीटेंडेंट बाल गृह