- पॉलीटेक्निक में चल रहे 13 ब्रांच के कोर्स में किया जाएगा बदलाव, बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन भेजा प्रपोजल
- डिप्लोमा कंपलीट करने के बाद स्टूडेंट्स को आसानी से मिल सकेगी जॉब, नए सेशन से लागू हो बदलाव
KANPUR : पालीटेक्निक के स्टूडेंट्स को और भी बेहतर कंपनियों, उद्योगों, सरकारी विभागों में नौकरी मिल सके, उसके लिए मजबूत तैयारी की गई है। यहां चल रहे 13 ब्रांच के कोर्स के फॉरमेट में बदलाव किया गया है। इसका प्रस्ताव बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन के पास भेजा गया है। कोर्स को उद्योग और बाजार की डिमांड के मुताबिक डिजाइन किया गया है। यह बदलाव नए सेशन से किया जा सकते हैं।
अलग से एक्सपर्टस को अप्वाइंट
देश में कंपनियां और उद्योग उत्पादन बढ़ाने के लिए नई टेक्निक का इस्तेमाल कर रहे हैं। यहां अधिक से अधिक आटोमैटिक, डिजिटल और फास्ट स्पीड से काम करने वाली मशीनें लगाई जा रही हैं। कई मशीनें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, इंटरनेट आफ ¨थग्स से लैस रहती हैं, जिसकी ऑपरेटिंग के लिए अलग से एक्सपर्ट्स को अप्वाइंट करना पड़ता है। इस अवसर को देखते हुए प्राविधिक शिक्षा निदेशालय और शोध विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान ने 13 कोर्स का प्रपोजल बना कर बोर्ड के पास भेज दिया है। निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि कोर्स में नई तकनीक को शामिल किया गया है। छात्रों को डिप्लोमा करने के बाद फायदा मिलेगा। यह नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए भी मुफीद रहेगा।
इन कोर्सेस का बदलेगा फॉर्मेट
- आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप, इंटीरियर डिजाइन एंड डेकोरेशन
- एग्रीकल्चरल इंजीनिय¨रग, पेंट टेक्नोलॉजी
- केमिकल इंजीनिय¨रग (पेट्रोकेमिकल), केमिकल टेक्नोलाजी (फर्टिलाइजर)
- केमिकल टेक्नोलाजी (रबर एंड प्लास्टिक), ग्लास एंड सिरेमिक इंजीनिय¨रग
- प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलाजी, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनिय¨रग
- इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक्स इंजीनिय¨रग, पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
- पीजी डिप्लोमा इन वेब डिजाइ¨नग