कानपुर (ब्यूरो) कृष्णा नगर निवासी सर्वजीत मेहता के घर संडे सुबह पहली मंजिल में कमरे में शार्ट सर्किट से आग लग गई। उस समय सर्वजीत मेहता व उनकी पत्नी पीछे कमरे में सो रहे थे। इस बीच पड़ोसी ने उनके घर से आग की लपटें उठती देखकर पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर जाजमऊ फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी राहुल नंदन मिश्रा टीम के साथ पहुंचे। टीम ने पड़ोसियों की छत से घर में दाखिल होकर दरवाजा तोडक़र दंपती को सकुशल बाहर निकालकर आग पर काबू पाया।

होटल और दुकान में लगी आग
होटल ब्लिस में भी रविवार सुबह किचन से धुएं को बाहर निकालने के लिये लगी चिमनी में आग लग गई। आग की लपटें और धुआं उठता देखकर अफरातफरी मच गई। मैनेजर राजेश गुप्ता की सूचना पर फजलगंज से अग्निशमन अधिकारी विनोद कुमार पांडेय एक गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक कर्मचारियों ने होटल में मौजूद संसाधनों से आग पर काबू पा लिया। वहीं शुक्लागंज निवासी मुकेश कुमार पाल के कचहरी के पास स्थित होटल में भी सिलेंडर लीकेज होने से आग लग गई। लाटूश रोड फायर स्टेशन से पहुंची एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया।