कानपुर(ब्यूरो)। छोटे छोटे घरेलू विवाद जानलेवा बन रहे हैं। शुक्रवार को सचेंडी में भी ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया। मामूली कहासुनी के बाद पत्नी ने जहां घर में कमरा बंद कर फांसी लगा ली तो वहीं पति ने घर से डेढ़ किलोमीटर दूर ईट के भट्टे के पास बबूल के पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मामले की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस घटना के वजह का पता लगाने में जुटी है।

कटरा घनश्यामपुर में
कटरा घनश्यामपुर गांव निवासी 40 साल के सरवन कमल राजमिस्त्री थे। उनकी 36 साल की पत्नी संगीता ने शुक्रवार सुबह दोनों बेटियों रितू, प्रीति व बेटे अरुण को स्कूल भेज दिया। वही पति सरवन भी जानवरों को लेकर खेत चला गया। जिसके बाद संगीता ने घर का दरवाजा बंद कर कमरे में बने बल्ली के खांचे से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोपहर को स्कूल से घर पहुंची बेटी रितु के कई बार खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो वह बगल वाले घर से छत के रास्ते घर के अंदर पहुंची, जहां मां संगीता का शव फंदे से लटकता देख वह चीख पड़ी।

खौफ में आ गया था पति
शोर शराबा मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पति सरवन को दी। इसके बाद घटना से खौफजदा सरवन ने भी वहीं स्थित ईट भट्टे के पीछे बबूल के पेड़ से गमछे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सचेंडी थाना प्रभारी प्रदुमन सिंह ने बताया कि परिवारीजनों से बातचीत में दंपती के बीच गुरुवार रात किसी बात को लेकर कहासुनी होने की बात सामने आई है। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि किस बात को लेकर विवाद हुआ था। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।

सरवन की बच सकती थी जान
पत्नी संगीता के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिलने पर खौफजदा सरवन पास में खड़ी नीम के पेड़ से फांसी लगाने का प्रयास करने लगा। जिसे देख वहां मौजूद कुछ महिलाओं ने उसे पकड़ कर घरवालों को सूचना देने के बजाय भगा दिया। जिस पर सरवन ने कुछ दूर बबूल के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अगर सरवन की मनोस्थिति को समझकर परिवार वाले सजग हो जाते तो शायद सरवन को जान देने से बचाया जा सकता था।

परिवारीजनों से बातचीत में पता चला है कि दंपती के बीच गुरुवार रात किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके अगले दिन पहले पत्नी और फिर पति ने फांसी लगाकर जान दे दी। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।
प्रदुम्न सिंह, थाना प्रभारी, सचेंडी