-डीएम कंपाउंड में प्रेमी युगल ने किया सुसाइड

- शादी के परमिशन देने को तैयार नहीं थे परिजन

KANPUR: दोनों एक दूसरे से बेइंतेहा मोहब्बत करते थे और शादी करके अपनी प्यार भरी दुनिया बसाने के सपने देख रखे थे। दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाई थीं। लेकिन, उनके अपने ही प्यार की इस कहानी में 'विलेन' बन गए। आखिरकार जब एक साथ जीने का कोई रास्ता नहीं बचा तो दोनों ने एक साथ मरने का फैसला कर लिया। कोतवाली के डीएम कंपाउंड परिसर में सैटरडे को प्रेमी जोड़े ने सुसाइड कर लिया। दोनों की डेडबॉडी पेड़ से लटकती देखकर परिजन बेसुध हो गए। पुलिस की जांच में सामने आया है कि दोनों के परिवार वाले शादी के लिए राजी नहीं थे।

रात से दोनों गायब

डीएम कंपाउंड में रहने वाली विजयलक्ष्मी के पति होरीलाल वर्मा पंप ऑपरेटर थे। बीमारी से उनका निधन हो गया था। उनकी जगह चौथे नंबर का बेटा सचिन उर्फ सनी नौकरी कर रहा है। तीसरे नंबर का बेटा रवि एक दूध एजेंसी में सेल्समैन था। पड़ोस में रहने वाले मदन की 20 साल की बेटी शिखा से वह प्रेम करता था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन शिखा के घर वाले राजी नहीं थे। रवि के घरवालों ने कल्याणपुर में शादी तय कर दी थी। जिससे रवि काफी परेशान रहता था। शुक्रवार रात खाना खाने के बाद रवि अपने कमरे में सो गया। देर रात करीब 1:30 बजे शिखा के पिता व परिजन घर आए और शिखा व रवि के बारे में पूछताछ करने लगे। रवि कमरे में नहीं मिला तो दोनों की तलाश शुरू हो गई। इसी दौरान घर के पास में पेड़ लटके शिखा और रवि के शव देखकर सभी की चीख ि1नकल गई।

दूध देने घर अाता था रवि

शिखा की मां मीरा ने बताया कि रवि कई सालों से घर में दूध देने आता था। इस वजह से शिखा से उसकी बोलचाल थी। मां के मुताबिक जब दोनों के प्रेम की जानकारी हुई तो उन्होंने शिखा से बात की। इस पर शिखा ने रवि के भाई होने की बात कही। अगर बेटी ने प्रेम संबंध के बारे बताया होता तो उन्हें रवि से शादी कराने में कोई परेशानी नहीं थी। जबकि अन्य परिवार वालों का कहना था कि दोनों के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

''प्राथमिक जांच से लग रहा है कि प्रेमी युगल ने सुसाइड करने की योजना पहले ही बना ली थी। दोनों अपने घरों से मां की साडि़यां लाए और रवि के घर की छत पर चढ़कर पेड़ से साड़ी फंसाकर फांसी लगा ली। हर एंगल से जांच की जा रही है.''

थाना प्रभारी, संजीवकांत मिश्र