देश की एक्सपर्ट गाइनकोलॉस्टि साझा करेंगी अपने अनुभव
कानपुर (ब्यूरो)। देश की एक्सपर्ट गायनेकोलॉजिस्ट समेत महिला रोग विशेषज्ञ का शहर में फ्राइडे से तीन दिन तक जामवड़ा रहेगा। जो महिला स्वास्थ्य, आधुनिक इलाज व तकनीक और महिला सशक्तीकरण पर तीन दिन तक मंथन करेंगी। इसके लिए स्त्री रोग विशेषज्ञों की राष्ट्रीय संस्था फाग्सी और कानपुर आब्स एवं गायने सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन डब्ल्यूडब्ल्यू नेटकान-2023 का आयोजन फ्राइडे को मेडिकल कालेज से होगा।
थर्सडे को यह जानकारी कांफ्रेंस के दौरान समिति की चेयरपर्सन डा। मीरा अग्निहोत्री, डा। उषा गोयनका, डा। कंचन शर्मा और डा। किरन पांडेय ने दी।
अधिवेशन के पहले दिन पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए कार्यशाला होगी। उसी दिन शाम को गंगा बैराज पर नमामि गंगे के तहत गंगा आरती होगी, जिसमें गंगा पर आधारित नृत्य नाटिका होगी। दूसरे दिन छह अलग-अलग विषयों पर कार्यशालाएं होंगी, जिसमें बांझपन निवारण, प्रसव उपरांत रक्तस्राव, गर्भवती की सुरक्षा, अल्ट्रासाउंड वर्कशाप और मेडिको लीगल वर्कशाप और इंडोस्कोपी वर्कशाप होंगी। इसके अलावा तीन व्याख्यान होंगे। चार प्रमुख महिला रोग विशेषज्ञ अपनी बातें भी रखेंगी। इस दौरान प्रशिक्षण से लेकर सर्जरी की रोबोटिक विधा पर चर्चा होगी। इसमें छह सौ विशेषज्ञ शिरकत करेंगी। इस दौरान डा। नीलम मिश्रा, डा। कल्पना दीक्षित, डा। किरन सिन्हा एवं डा। रेखा गुप्ता मौजूद रहीं।
फाग्सी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डा। एचडी पाई, डा। पीसी महापात्रा और डा। नंदिता पाल्शेतकर, दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन होटल विजय इंटरकांटिनेंटल में करेंगे। इस दौरान फाग्सी की अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगी।
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK