-छोटी बहन को घर पर न पाकर भाई ने रायपुरवा पुलिस को दी जानकारी

-पुलिस ने बच्ची रिकवर कर परिवार वालों को सौंपी, मामले में समझौता

KANPUR : बच्ची के पालन पोषण न कर पाने पर पिता ने 4 महीने की बच्ची का सौदा कर दिया। छोटी बहन को बेचने की जानकारी जब बड़े भाई को हुई तो उसने रायपुरवा पुलिस को जानकारी दी। आनन-फानन में एक्टिव हुई पुलिस ने बच्ची को बरामद कर आरोपी और खरीदने वाले को हिरासत में ले लिया। बच्ची के मिलने पर परिवार और समाज के लोगों के दबाव पर बच्ची के बड़े भाई ने शिकायत वापस ले ली।

इसी बीच 16 फरवरी को

ह्यूमन ट्रैफिकिंग का सनसनी फैलाने वाला ये मामला रायपुरवा थाना क्षेत्र के सकेरा स्टेट का है। लोडर ड्राइवर के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे थे। चार महीने पहले बेटी को जन्म देने के बाद ही उसकी मां की मृत्यु हो गई। महिला की मौत पर परिवार के लोग भी घर आए थे। लोडर ड्राइवर की बहने भी आईं थीं। जिन्होंने बच्ची का पालने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली। बच्ची भी उनसे हिल मिल गई थी। इसी बीच 16 फरवरी को पिता ने बच्ची को शहर के ही एक शख्स को बेच दिया।

सब कुछ कुबूल दिया

बच्ची के भाई की सूचना पर पुलिस एक्टिव हुई और पिता को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो वह इधर उधर की बात करके टरकाता रहा। कड़ाई से पूछताछ में आरोपी टूट गया और उसने पुलिस के सामने सब कुछ कुबूल दिया। जिसके बाद पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया।

'' बच्ची को बेचने का मामला सामने आया था। थाना पुलिस ने मामला सुलझा दिया है। बच्ची को उसके परिवार की महिलाओं के हवाले किया गया है। आरोपी को निजी मुचलके पर छोड़ा गया है। शिकायतकर्ता ने कंप्लेन वापस ले ली है.''

-डॉ। प्रीतिंदर सिंह, डीआईजी/एसएसपी कानपुर