- वैक्सीन के वितरण का हेल्थ डिपार्टमेंट ने तैयार किया प्लान, कोल्ड चेन प्वाइंट्स से वितरित होगी वैक्सीन

KANPUR: कोरोना वायरस से बचाने वाली वैक्सीन कानपुर पहुंच चुकी है। सैटरडे से यह वैक्सीन कानपुराइट्स को लगने भी लगेगी। ऐसे में वैक्सीन को निर्धारित तापमान पर रखने और डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए भी हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से काफी इंतजाम किए गए हैं। मंडलीय कोल्ड चेन से वैक्सीन की डोज वेडनसडे को जिले की कोल्ड चेन में पहुंच गई। अब इसे कानपुर शहर में कोल्ड चेन के 21 प्वाइंट्स पर डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा। इन सभी जगहों पर आईएलआर की पर्याप्त यूनिट्स पहले से ही हैं। जिसका यूज सामान्य वैक्सीनों को रखने के लिए भी किया जाता है। सीएमओ डॉ.अनिल मिश्र ने जानकारी दी कि 16 जनवरी की सुबह ही वैक्सीन को इन सभी 21 कोल्ड चेन प्वाइंट्स पर पहुंचा दिया जाएगा। जिसके बाद इन्हें शहर के 98 वैक्सीनेशन बूथों पर डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा।

वैक्सीन रखने के लिए आइर्सपैक जेल

वैक्सीनेशन बूथों पर वैक्सीन को निर्धारित टेम्परेचर मेनटेन करके रखा जाए। इसके लिए हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से आईसपैक जेल भी मंगाए गए हैं। वैक्सीन को इंसुलेटेड बॉक्स में चार आईसपैक जेल के पैकेट के साथ ही रखा जाएगा। जिससे वैक्सीन निर्धारित टेम्परेचर पर बनी रहेगी। सभी कोल्ड चेन प्वाइंट्स पर पर्याप्त इंसुलेटेड बॉक्स और आइसपैक जेल भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

यह हैं कोल्ड चेन प्वाइंट्स

अर्बन एरिया-

पीएचसी: अनवरगंज, केपीएम, गीतानगर, हरजेंदर नगर, ग्वालटोली, कैंट, हुमायुंबाग, गुजैनी, नवाबगंज, किदवई नगर, सवर्1ोदय नगर।

रूरल एरियाज-

सीएचसी: कल्याणपुर, सरसौल, बिधनू, बिल्हौर, शिवराजपुर, चौबेपुर, ककवन, पतारा, भीतरगांव, घाटमपुर।